November 2, 2024

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना उरुवा बाजार पुलिस द्वारा घरवालों से गुस्सा होकर घर छोड़कर गयी 20 वर्षीय लड़की को सकुशल बरामद कर, परिजनो को सुपुर्द किया गया-

Spread the love

*प्रेस नोट दिनांक 19.05.2022 थाना उरुवा बाजार गोरखपुर*

 

*ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना उरुवा बाजार पुलिस द्वारा घरवालों से गुस्सा होकर घर छोड़कर गयी 20 वर्षीय लड़की को सकुशल बरामद कर, परिजनो को सुपुर्द किया गया*

 

जनपद गोरखपुर में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में दिनांक 18.05.2022 को परिजनो द्वारा समय करीब 17.28 बजे थाना स्थानीय पर सूचना दिये की मेरी लड़की दिनांक 17.05.2022 को समय 20.00 बजे घर से बिना बताये गुस्से मे कही चली गयी थी ।आवेदिक के तहरीर पर थाना स्थानीय पर दिनांक 18.05.2022 को रपट नं0 40 समय 17.28 बजे गुमशुदगी अकिंत किया गया था । गुमशुदा लड़की के तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक उरूवा बाजार द्वारा टीम गठित ने आज दिनांक 19.05.2022 को गुमशुदा लडकी को उरूवा चौराहे से बरामद कर उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया ।

 

*बरामदगी का स्थान—*

उरूवा बाजार चौराहा

 

*बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1.कां0 धर्मेन्द्र कुमार यादव , थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर

2.म0का0 प्रिया सिंह, थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर

3. म0का0 प्रीति दूबे थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर