November 4, 2025

एसपी सिटी की पहल पर गोरखा रेजीमेंट में कमांडो ट्रेनिंग पूरी कर लौटे पुलिसकर्मी-

Spread the love

गोरखपुर: एसपी सिटी की पहल पर गोरखा रेजीमेंट में कमांडो ट्रेनिंग पूरी कर लौटे पुलिसकर्मी

 

हर मुसीबत से निपटने के लिए पुलिस की क्यूआरटी की टीम रहेगी तैयार

 

 

एंकर/वीओ::- जिले में विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस की कमांडो टीम तैयार हो गई है 5 दरोगा और 20 सिपाहियों को गोरखा रेजीमेंट में कमांडो प्रशिक्षण शुक्रवार को पूरा हो गया जिले में लौटने के बाद इन्हें सक्रिय कर दिया गया है मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल गोरखनाथ मंदिर के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर टीम सक्रिय रहेगी इसके अलावा कोई अप्रिय घटना होने पर तत्काल टीम मोर्चा संभाल लेगी।

 

वीओ-2- गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले के बाद पीएम सिटी की सुरक्षा और पुख्ता की जा रही है इसको लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई की पहल पर जिले में 5 विशेष क्यू आर टी (क्विक रिस्पांस टीम) गठित की गई है।

 

वीओ-3- एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पांच क्यू आर टी टीम गठित की गई एक टीम में 5 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं गोरखा रेजीमेंट में इनकी कमांडो ट्रेनिंग पूरी हुई है एक टीम गोरखनाथ मंदिर एक एक एयरपोर्ट और दो टीमें वीआईपी सुरक्षा सहित अन्य मामलों के लिए हर वक्त मुस्तैद रहेगी एक टीम को रिजर्व में रखा जाएगा।

 

बाइट- कृष्ण कुमार विश्नोई (एसपी सिटी गोरखपुर)