June 27, 2025

एसएसपी अलीगढ़ ने किया सुरक्षा विहार स्थित नवनिर्मित भवन का मुआयना- अजय मिश्रा

Spread the love

‼️ *एसएसपी अलीगढ़ ने किया सुरक्षा विहार स्थित नवनिर्मित भवन का मुआयना* ‼️

 

 

‼️ *बहुउद्देशीय क्राइम ब्रांच सुरक्षा विहार स्थित भवन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र निर्माण कराया पूरा* ‼️

 

 

*उपरोक्त भवन में 4 ब्लॉक स्थापित होंगे ।*

 

 

● *एक ब्लॉक क्षेत्राधिकारी द्वितीय द्वारा प्रयोग किया जाएगा । क्षेत्राधिकारी द्वितीय ही क्षेत्राधिकारी क्राइम का पदेन प्रभार भी देखेंगे ।*

 

● *दूसरा ब्लॉक क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक के लिए होगा ।*

 

● *तीसरा ब्लॉक साइबर सेवा केंद्र एवं साइबर सेल के लिए होगा ।*

 

● *चौथा ब्लॉक एएचटीयू थाना के लिए होगा -बता दें कि एएचटीयू थाना अभी तक बिना भवन के चल रहा था अब उसको भवन मिल गया है, प्रत्येक ब्लॉक में चार बड़े कक्ष हैं, एवं शौचालय आदि की व्यवस्था है ।*

 

*जनपद को मिला नया ट्रैफिक लाइंस परिसर*

एसएसपी द्वारा इन सभी ब्लॉक के लिए फर्नीचर इंटरनेट आदि व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं 3 दिन में रेडी करने के आदेश

 

आज *दिनांक 11.06.2021* को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ *श्री कलानिधि नैथानी महोदय* द्वारा *सुरक्षा बिहार स्थित नवनिर्मित भवन* का किया मुआयना । महोदय द्वारा परिसर के _*आसपास की पूरी भूमि को ट्रैफिक लाइन में तब्दील करने*_ के आदेश दिये गये है ।

 

अब तक जनपद में ट्रैफिक लाइन नहीं थी । महोदय द्वारा साफ-सफाई के साथ एवं समतलीकरण के साथ ट्रैफिक लाइन भी 2 सप्ताह में प्रचलित करने के आदेश दिए गये है ।

 

उपरोक्त भवन में बनाए गए क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक के कार्यालय से ट्रैफिक लाइन संचालित होगी ।

 

*जनपद के इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार हेतु उठाया गया यह एक बहुत बड़ा कदम है* ।

 

इसका सीधा असर जनपद की पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए होगा और वही एएचटीयू थाना एवं साइबर सेल के कार्य में व्यवसायिक दक्षता आएगी । जिसका आम जनमानस को लाभ मिलेगा । क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक कार्यालय एवं ट्रैफिक लाइन बनने से आकस्मिक यातायात व्यवस्था को शीघ्रता से अटेंड किया जाएगा एवं *लोगों को भी चालान भरने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा*।

 

‼️ *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने बाकी समस्त औपचारिकताएं सोमवार तक पूर्ण करने के आदेश दिए । सोमवार से विधिवत कार्य प्रचलित हो जाएगा*‼️