एक महिला का आरोप है कि मसाज के लिए उनके घर पर आए शख्स ने उनका रेप किया. दरअसल, महिला के पति ने Soothe ऐप से होम-मसाज बुक किया था. इस मामले में महिला ने ऐप के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. कोर्ट में जमा दस्तावेजों के मुताबिक, जांच के दौरान ये सामने आया है कि शख्स ने पहले भी एक कस्टमर का रेप किया था.
एक महिला का आरोप है कि मसाज के लिए उनके घर पर आए शख्स ने उनका रेप किया. दरअसल, महिला के पति ने Soothe ऐप से होम-मसाज बुक किया था. इस मामले में महिला ने ऐप के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. कोर्ट में जमा दस्तावेजों के मुताबिक, जांच के दौरान ये सामने आया है कि शख्स ने पहले भी एक कस्टमर का रेप किया था.
मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क का है. महिला ने बीते हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि वह ‘हैवान’ फिर से उनके घर आ जाएगा. इसलिए वह वहां से शिफ्ट होने का मन भी बना रही हैं. महिला ने अपने वीडियो बाइट में कहा- वह जानता है कि मैं कहां रहती हूं. इसलिए उस हैवान के घर पर आ जाने का डर लगा रहता है.
दरअसल, यह मसाज महिला के लिए उनके पति ने बुक किया था. वह खुद उस समय शहर से बाहर गए हुए थे. ब्रुकलिन सुप्रीम कोर्ट में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, पति का गिफ्ट पत्नी के लिए एक बुरा सपना बन गया.
दरअसल, यह मसाज महिला के लिए उनके पति ने बुक किया था. वह खुद उस समय शहर से बाहर गए हुए थे. ब्रुकलिन सुप्रीम कोर्ट में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, पति का गिफ्ट पत्नी के लिए एक बुरा सपना बन गया.
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-