February 2, 2025

एक भीषण हादसे में स्कूली छात्र समेत 6 लोग हुए घायल-

Spread the love

*रायबरेली: एक भीषण हादसे में स्कूली छात्र समेत 6 लोग हुए घायल* वाहन ने साइकिल सवार छात्रों को मारी टक्कर, अनियंत्रित वाहन खाई में जा पलटा और दूसरी तरफ टक्कर से छात्र हुए चोटिल। घायलों को राहगीरों ने पहुंचाया सीएचसी, एक की हालत नाजुक बताई गई, जिला अस्पताल रेफर। मामला सलोन क्षेत्र के नुरूद्दीनपुर टोल के पास का।