January 18, 2025

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हुआ बड़ा खुलासा-

Spread the love

*उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हुआ बड़ा खुलासा*

 

साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने अपने भाई अशरफ, बेटे असद और हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को कोड नेम दिया था और सभी को Apple कंपनी के फोन दिए गए थे। खुद अतीक़ के पास जेल में भी था फोन। सभी आरोपी फेस टाइम पर करते थे कोड नेम से ID बनाकर बात।

 

ये थे कोड नेम:

BADE-006: अतीक अहमद

CHOTE-007: अशरफ अहमद

Ansh_yadav00: असद अहमद

XYZZ1122: उमेश पाल की रेकी करने वाला आरोपी नियाज़

Bihar Tower: शूटर अरमान

Advo010: अतीक का वकील खान सौलत हनीफ

Patle- 009: अली अहमद (अतीक का बेटा)