January 18, 2025

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर शाइस्ता परवीन व आयशा नूरी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई-

Spread the love

कौशांबी_________

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर शाइस्ता परवीन व आयशा नूरी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई हैं। उनकी तलाश में मंगलवार को यूपी एसटीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने पिपरी के असरावल खुर्द व कलां गांव में दबिश दी। चार महिला समेत नौ लोगों को टीम पकड़कर अपने साथ ले गई|