December 4, 2024

उप सचिव उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने सस्ते गल्ले की दुकानों का किया औचक निरीक्षण-

Spread the love

वाराणसी/दिनांक 12 जनवरी, 2023 (सू0वि0)

 

*उप सचिव उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने सस्ते गल्ले की दुकानों का किया औचक निरीक्षण*

 

*दुकान पर उपस्थित उपभोक्तओं से निःशुल्क वितरित हो रहे खाद्यान्न के साथ फोर्टीफाइड चावल के विषय में पूछताछ की*

 

*निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के साथ फोर्टीफाइड चावल की गुणवत्ता से उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया*

 

वाराणसी। भारत सरकार के उप सचिव उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय मदन मोहन मौर्य गुरुवार को जनपद के नगरीय क्षेत्र के कलेक्ट्रेट प्रखण्ड में संचालित उचित दर दुकान बृजमोहन प्रसाद मौर्य दुकान संख्या-421, अशोक कुमार सिंह दुकान संख्या- 90, रामजनम यादव दुकान संख्या-115, जैतपुरा प्रखण्ड में महिला उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड पारस नाथ दुकान संख्या-27 की निरीक्षण किया।

उप सचिव द्वारा कलेक्ट्रेट प्रखण्ड में बृजमोहन प्रसाद मौर्य दुकान पर स्थापित अन्न पूर्ति मशीन का अवलोकन किया तथा अन्न पूर्ति मशीन द्वारा खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। साथ ही उचित दर दुकानों पर प्रदर्शित विभागीय सूचनाएं, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, निःशुल्क वितरित हो रहे खाद्यान्न की मात्रा व गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया गया। दुकान निरीक्षण के समय दुकान पर उपस्थित उपभोक्तओं से निःशुल्क वितरित हो रहे खाद्यान्न के साथ फोर्टीफाइड चावल के विषय में पूछताछ की गयी तथा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के साथ फोर्टीफाइड चावल की गुणवत्ता से उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया गया। उचित दर दुकानों के निरीक्षण व विक्रेताओं द्वारा किये जा रहे वितरण व्यवस्था आदि देखकर मदन मोहन मौर्य, उप सचिव महोदय द्वारा संतोष व्यक्त की गयी।

दुकान के निरीक्षण के समय दीपांकर सहायक अनुभाग अधिकारी भारत सरकार, जिला पूर्ति अधिकारी, प्रबन्धक एफ०सी०आई० डिपों व्यास नगर चंदौली, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहें।