*उद्धव ठाकरे को एक और झटका लोकसभा स्पीकर ने एकनाथ शिंदे गुट के राहुल शेवले को माना फ्लोर लीडर* .
*आज ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिलने गए थे एकनाथ शिंदे गुट के 12 सांसद*
*लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के दौरान 12 सांसदों ने एक ज्ञापन भी सौंपा था.जिसमे साफ कहा गया था कि उनके गुट के पास है पूरा बहुमत वे लोग ही हैं बाला साहेब ठाकरे के असल अनुयायी* .
*सांसदों द्वारा मांग की गई थी कि राहुल शेवले को लोकसभा में पार्टी का फ्लोर लीडर माना जाय . इसके अलावा भावना गवाली को भी चीफ व्हिप बनाने की हुई थी मांग* .
*लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शिंदे गुट की एक बड़ी मांग मानकर राहुल शेवले को मान लिया फ्लोर लीडर* .
More Stories
महाराष्ट्र पंढरपुर अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति कोटा (पंजीकृत)एवम समस्त शिम्पी समाज बहुउदेशिय समाजोन्नती संस्था द्वारा पंढरपुर अधिवेशन के पोस्टर का किया विमोचन – विजय परमार
श्री नामदेव युवा मंडल सहयोगी विट्ठल महिला मंडल पालघर जिला की द्वितीय बैठक संम्पन्न – विजय परमार
मुम्बई जूना पुणे मुम्बई हाइवे पर बस गिरी खाई में हुआ बड़ा हादसा – विजय परमार