April 18, 2025

उद्धव ठाकरे को एक और झटका लोकसभा स्पीकर ने एकनाथ शिंदे गुट के राहुल शेवले को माना फ्लोर लीडर-

Spread the love

*उद्धव ठाकरे को एक और झटका लोकसभा स्पीकर ने एकनाथ शिंदे गुट के राहुल शेवले को माना फ्लोर लीडर* .

 

*आज ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिलने गए थे एकनाथ शिंदे गुट के 12 सांसद*

 

*लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के दौरान 12 सांसदों ने एक ज्ञापन भी सौंपा था.जिसमे साफ कहा गया था कि उनके गुट के पास है पूरा बहुमत वे लोग ही हैं बाला साहेब ठाकरे के असल अनुयायी* .

 

*सांसदों द्वारा मांग की गई थी कि राहुल शेवले को लोकसभा में पार्टी का फ्लोर लीडर माना जाय . इसके अलावा भावना गवाली को भी चीफ व्हिप बनाने की हुई थी मांग* .

 

*लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शिंदे गुट की एक बड़ी मांग मानकर राहुल शेवले को मान लिया फ्लोर लीडर* .