“फर्रुखाबाद बंधक केस का मुख्य आरोपी सुभाष आपराधिक क़िस्म का है। छोटे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालना प्राथमिकता है इसलिए अनुभवी अधिकारियों से सलाह ली जा रही है। आरोपी ने ऐसा कुछ नहीं बताया है जिसे उसकी डिमांड कह सकें।” *- पीवी रामा शास्त्री, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ऑपरेशन मासूम बंधक बनाए गए बच्चों को सकुशल निकालने का सिलसिला शुरू 10 महीने के एक बच्चे को आरोपी सुभाष ने बाहर भेजा बच्चे को लेकर भागता पुलिस कॉन्स्टेबल |
बंधक कांड में एक मासूम बच्चा मुक्त, अपराधी ने मासूम बच्चे को छोड़ा
9 घंटे बाद एक बच्चे को छोड़ा एक साल के मासूम बच्चे को छोड़ा,10 महीने के एक बच्चे को छोड़ा,मासूम बच्चे को ग्रामीणों को सौंपा,बच्चे को डीएम ने अपने कब्जे में लिया 24 बच्चों को अभी भी बंधक बनाए है, बाकी बचे बच्चों के लिए रेस्क्यू जारी,24 अभी भी अपराधी के कब्जे में हैं,पुलिस प्रशासन अभी भी ऑपरेशन जारी
ADG ATS मौक़े के लिए रवाना
स्क्वॉड टीम डी॰एस॰पी॰ स्तर के अधिकारी की निगरानी में घटनास्थल के लिए रवाना पुलिस घर में एंट्री की, सभी बच्चे छुड़ाए गए, आरोपी सुभाष 9 घण्टे 25 मिनट बाद हुआ गिरफ्तार एडीजी कानून व्यवस्था ने किया कंफर्म, मारा गया सुभाष बाथम यूपी: फर्रुखाबाद में बंधक बनाए गए सभी 23 बच्चों को पुलिस ने 11 घंटे बाद छुड़ाया, मुठभेड़ में बदमाश मारा गया, सीएम ने पुलिस टीम को दिया 10 लाख का ईनाम
नयी दिल्ली .
संसद का बजट सत्र आज से . राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे . बजट सत्र 3 अप्रैल को संपन्न होगा . पहला सत्र-31 जनवरी से 11 फरवरी .
दूसरा सत्र-2 मार्च से 3 अप्रैल तक .आज आम बजट पेश किया जाएगा .
दिल्ली बीजेपी आज जारी करेगी घोषणा पत्र, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र, आज बीजेपी जारी करेगी अपना संकल्प पत्र, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जारी करेंगे संकल्प पत्र।
लखनऊ: लोक गायिका मालिनी अवस्थी को बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास ने डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया, मोमेंटो और चेक प्रदान किया. सेंट्रल कमांड की तरफ से सभी कलाकारोें को स्मारिका प्रदान की गयी.
डीजीपी ओपी सिंह और प्रमुख सचिव गृह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि सुभाष बाथम नाम के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है. एटीएस और एनएसजी की टीम के आने से पहले जब आरोपी ने जब धमकियां देनी शुरू की तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इस दौरान आरोपी की तरफ से फायरिंग की गई.
जवाब में पुलिस की तरफ से फायरिंग में आरोपी मारा गया. कुल 23 बच्चे बचाये गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात 8 बजे से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. ऐसे में पुलिस टीम को 10 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. |
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-