➡लखनऊ- एमएसएमई मंत्री राकेश सचान की प्रेस कॉन्फ्रेंस,वस्त्र और परिधान उद्योग में तेजी से वृद्धि-मंत्री,’वस्त्र-परिवर्धन का छठा सबसे बड़ा निर्यातक है भारत’,ग्लोबल टैक्सटाइल हब बनाने का संकल्प- सचान,5 लाख रोजगार देने का संकल्प लिया गया-सचान,’नई टैक्सटाइल,गारमेंट पॉलिसी 2022 लाई गई है’,25% सब्सिडी देने का लक्ष्य पूरे प्रदेश में किया-मंत्री,’गौतमबुद्धनगर में सिर्फ 15 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी’,’भूमि लागत में भी अनुदान देने की व्यवस्था की गई’,’पूंजीगत उत्पादन में भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी’,’प्लांट एवं मशीनरी हेतु ब्याज उत्पादन में छूट होगी’,’वस्त्र इकाइयों को ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित छूट मिलेगी’,रोजगार सृजन अनुदान में छूट दी जाएगी- मंत्री सचान,’माल भाड़ा प्रतिपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए छूट दी जाएगी’,’निजी टेक्सटाइल पापों को भी अनुदान दिया जाएगा’।
➡लखनऊ- यूपी में निवेश को लेकर CM योगी की बड़ी बैठक,निवेश के नए रास्तों को खोलने के लिए बड़ी बैठक,मुख्यमंत्री योगी विदेशी मेहमानों से करेंगे मुलाकात,CM की आज कई देशों के राजदूतों से होगी मुलाकात,करीब डेढ़ दर्जन राजदूतों से CM की बड़ी बैठक आज,15 देशों में तैनात भारतीय राजदूतों से आज मुलाकात,राजदूत प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में होगा रात्रिभोज।
➡लखनऊ- बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी का बयान,संगठन की तैयारियों को मजबूत करना है-पुरंदेश्वरी,आगामी चुनाव को लेकर संगठन तैयार- पुरंदेश्वरी,भव्य राम मंदिर का अद्भुत निर्माण जारी-पुरंदेश्वरी।
➡लखनऊ- विभूति खंड क्षेत्र में युवती के साथ गैंगरेप का मामला,दोनों आरोपियों की विभूति खंड पुलिस ने की पहचान,ऑटो चालक और उसके साथी की पहचान की गई,लखनऊ के तमाम सीसीटीवी खंगालने के बाद पहचान,पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के खिलाफ सुबूत,पुलिस की कई टीम गिरफ्तारी के लिए दे रही दबिश,पुलिस ने वारदात में शामिल ऑटो की बरामद।
➡देवरिया- रविंद्र किशोर शाही के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम,BJP नेताओं का पथरदेवा में होगा जमावड़ा,कल CM किसान एवं स्वास्थ्य मेले का करेंगे शुभारंभ,19 अक्टूबर को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे शिरकत,20 अक्टूबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य होंगे शामिल,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर करेंगे शिरकत,कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के चाचा थे रविंद्र किशोर शाही।
➡बलिया- BHU में मौत से जूझ रही छात्रा को मदद मिली,BSP विधायक उमाशंकर सिंह ने आर्थिक मदद,BSP विधायक ने परिजनों को दिया 50 हज़ार का चेक,विधायक प्रतिनिधि ने परिजनों को सौंपा चेक,विधायक ने हर संम्भव मदद का आश्वासन दिया,नगरा में नाबालिग पर हुआ था जानलेवा हमला।
➡इटावा- सैफई स्थित अपने आवास से अखिलेश यादव,अस्थि कलश लेने कोल्ड स्टोर जा रहे अखिलेश,कोल्ड स्टोर से नेताजी की अस्थियां लेने जा रहे अखिलेश,अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए रवाना होगा परिवार,शिवपाल, डिंपल, धर्मेंद्र समेत पूरा परिवार साथ मौजूद।
➡गोरखपुर- जिला पंचायत सदस्य का तमंचे पर डिस्को,तमंचे पर डिस्को का वीडियो हुआ वायरल,डांस और फायरिंग करते वीडियो वायरल,वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया,SP साऊथ ने कहा जांच के बाद गिरफ्तारी होगी,लोनाव का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
➡रायबरेली- निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत,बंदर से बचाव के चलते मजदूर की गिरकर मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोल्ड स्टोर संचालक की लापरवाही उजागर,डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली का मामला।
➡गाजीपुर- SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान,देश में समाजवादी पार्टी ने नफरत पैदा की- राजभर,सावधान यात्रा पर भी बोले ओमप्रकाश राजभर,‘जब कांशीराम जी निकले थे तब लोग यही बोलते थे’,‘उन्होंने करोड़ों लोगों में राजनीतिक चेतना पैदा की’,गरीबों का घरेलू बिजली बिल माफ हो- राजभर।
➡देहरादून- नेताजी की अस्थियां लेकर देहरादून पहुंचे अखिलेश,अखिलेश,डिंपल और शिवपाल यादव पहुंचे देहरादून,जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अखिलेश का प्लेन,देहरादून से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे अखिलेश,हरिद्वार में नेताजी की अस्थियों का विसर्जन होगा,विसर्जन के दौरान पूरा परिवार साथ मौजूद रहेगा,प्रो. रामगोपाल यादव पहले से घाट पर मौजूद हैं,पिता की अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे हैं अखिलेश,मां गंगा में अस्थियों का विसर्जन करेंगे अखिलेश।
➡देहरादून- थोड़ी देर में अखिलेश यादव पहुंचेंगे जौलीग्रांट एयरपोर्ट,एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता,नेता मौजूद,जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हरिद्वार पहुंचेंगे अखिलेश यादव,हरिद्वार के चंडी घाट पर मौजूद हैं रामगोपाल यादव।
➡दिल्ली- मानहानि मामले में भाजपा नेता मनोज तिवारी को झटका,सिसोदिया के मानहानि मामले में मनोज तिवारी को झटका,सुप्रीमकोर्ट ने मनोज तिवारी की याचिका को खारिज किया,हालांकि भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता को कोर्ट ने राहत दी है,सुप्रीम कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता की याचिका स्वीकार कर ली है,मनीष सिसोदिया ने दोनों नेताओं के खिलाफ मुकदमा किया है,निचली अदालत में मानहानि का मुकदमा दाखिल कर रखा है,दोनों नेताओं ने जारी समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
➡दिल्ली- हिमाचल बीजेपी की दिल्ली में बैठक शुरू,विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक,हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद,अनुराग ठाकुर समेत हिमाचल के नेता बैठक में मौजूद,दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हो रही बैठक,उम्मीदवारों के नामों को लेकर हो रहा है मंथन।
➡दिल्ली- दिल्ली पर मंडराया प्रदूषण बढ़ने का खतरा,पंजाब,हरियाणा में पराली जलाने का क्रम जारी,कृषि क्षेत्रों में पराली जलाने का क्रम जारी,वैकल्पिक व्यवस्था के बावजूद पराली जलाई जा रही,पराली के धुआं से दिल्ली में बढ़ सकता है प्रदूषण।
➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस,AAP का ये जश्न ए भ्रष्टाचार है- संबित पात्रा,कांग्रेस की तरह AAP ने भी नौटंकी की-बीजेपी,सुबह से ड्रामा कर रही है AAP- संबित पात्रा,भ्रष्टाचार में AAP नंबर वन – संबित पात्रा।
➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट,8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आएंगे- केजरीवाल,यह लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे-केजरीवाल,’ताकि मनीष गुजरात में प्रचार के लिए ना जा पाएं’।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजा।
बेटे की जीत पर गदगद हुए शाहरुख ख़ान, अबराम को गोल्ड मेडल से नवाजा।
अबराम ने ताइक्वांडो मैच में गोल्ड मेडल जीता था
इस दौरान शाहरुख खुद स्टेज पर गए और बेटे के माथे को चूम लिया। FTR
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-