*उत्तर प्रदेश में किसी भी आरोप में निलंबित प्राइमरी टीचर अब उसी स्कूल में नहीं हो पाएंगे बहाल, तमाम आरोपों में निलंबित होने वाले परिषदीय शिक्षकों की बहाली अब उनके मूल विद्यालय में आसानी या जुगाड़ से नहीं हो पाएगी . सिर्फ जांच में दोषमुक्त होने वाले शिक्षक ही मूल विद्यालय में होंगे तैनात*
*सजा सहित बहाल होने वाले शिक्षकों को अब ऑनलाइन प्रक्रिया से विद्यालय किया जायेगा आवंटित*.
*प्राथमिक शिक्षकों को गैरहाजिरी, अध्यापन कार्य के समय विद्यालय में उपस्थित न रहने, बच्चों को पढ़ाई न कराने या विद्यालय से संबंधित मिड डे मील या अन्य कार्यों में लापरवाही को लेकर निलंबित करने के मामले सामने आते रहे हैं,तमाम शिक्षक निलंबन के आरोप सही पाए जाने के बावजूद भी उसी स्कूल में जोड़तोड़ करके दोबारा तैनाती पा लेते हैं लेकिन भविष्य मे अब ऐसा नहीं हो पाएगा*.
*उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों की संख्या लगभग1.63 लाख है इन प्राइमरी स्कूलों में 4 लाख के लगभग प्राथमिक शिक्षक हैं तैनात*. *सहायक शिक्षक पदों के जरिये 67 हजार से ज्यादा पदों पर लंबे समय बाद पूरी हो पाई है भर्ती*.
*योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही सारे प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में तब्दील करने की योजना पर काम कर रही है .यह योजना अगले छह माह में पूरा करने का लक्ष्य है*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-