March 19, 2025

उत्तर प्रदेश की अब तक की अहम खबरे –

Spread the love

📡📡शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….

 

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी से मिला किसानों का डेलीगेशन,5 केडी CM आवास पर सीएम से हुई मुलाकात,किसानों की समस्याओं से संबंधित मांगपत्र सौंपा,राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान समेत 9 नेता पहुंचे,प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा भी रहे मौजूद,बहुत अच्छे माहौल में सीएम से मुलाकात हुई-हरिनाम,एसीएस होम संजय प्रसाद भी रहे मौजूद।

 

➡️लखनऊ- सीएम योगी से मिलेगा किसानों का प्रतिनिधिमंडल,5.30 बजे 5 केडी सीएम आवास पर होगी मुलाकात,किसानों की समस्याओं पर CM योगी करेंगे मुलाकात,BKU अराजनैतिक के 8 सदस्यों का दल पहुंचेगा 5 केडी,प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह भी साथ रहेंगे मौजूद.

 

➡️लखनऊ- राष्ट्रीय किसान मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन,चारबाग रविंद्रालय के हाल में हो रहा अधिवेशन,अधिवेशन में पहुंचे आप सांसद संजय सिंह,किसान मंच के तमाम नेता, कार्यकर्ता पहुंचे.

 

➡️अयोध्या- अयोध्या पहुंचे मंत्री जसवंत सिंह सैनी का बयान,निकाय चुनाव को लेकर बोले जसवंत सिंह सैनी,भाजपा हर चुनाव के लिए हर समय तैयार रहती है- जसवंत,मोदी-योगी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा- जसवंत,भारतीय जनता पार्टी ही जनता की पहली पसंद है- जसवंत,निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा- जसवंत,2024 के लोकसभा चुनाव में भी जबरदस्त तैयारी- जसवंत,सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक,ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के संबंध में ली जानकारी.

 

➡️मुजफ्फरनगर- लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी का बड़ा बयान,भाईचारा सम्मेलन को रोकने का काम हुआ-जयंत,व्यक्तिगत यह चुनाव में हमेशा याद रखूंगा-जयंत,3 गांव में डोर टू डोर मैंने पर्ची बाटी- जयंत,नए साल से समरसता सम्मेलन होंगे- जयंत,1500 छोटे बड़े गांव में कूद जाऊंगा- जयंत,देश में किसानों के हालात दुर्दशा नहीं छुपी-जयंत,चाइना का घुसपैठ बढ़ रहा है सरकार चुप-जयंत,देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं-जयंत

 

➡️कानपुर देहात- मैंथा एसडीएम पर भड़के बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले,मैंथा एसडीएम को बताया भ्रष्ट और रिश्वतखोर,सैकड़ों लोगो के सामने एसडीएम को लगाई फटकार,मंत्री राकेश सचान, डीएम की मौजूदगी में कड़ी नाराजगी,मैथा एसडीएम महेंद्र कुमार ने सांसद के सामने साधी चुप्पी,बीजेपी सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

 

➡️प्रतापगढ़- पानी की टंकी पर चढ़कर युवती ने किया हंगामा,टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का किया प्रयास,प्रेमी से शादी नहीं होने से युवती थी नाराज,लड़के के परिजनों द्वारा मना करने पर किया हंगामा,पुलिस की मदद लड़की को टंकी से उतारा गया,नगर कोतवाली परिसर का मामला.

 

➡️महराजगंज- फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुए ट्रैफिक सीओ,सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल रहते हैं सुनील दत्त दुबे,हाथ में तश्तरी लिए सड़कों पर घूमते दिखे ट्रैफिक सीओ,यातायात नियमों का पालन करने वालों को पिलाई चाय,नियमों का पालन न करने वालों के काटे चालान.

 

➡️आगरा- 2 छात्राओं के लापता होने का मामला,जल्द शादी होने की आशंका में घर से हुईं गायब,महिला आईपीएस अधिकारी से थी प्रभावित,सीसीटीवी, इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बरामद,पुलिस ने छात्राओं और परिवारीजनों की काउंसलिंग की,मलपुरा थाना क्षेत्र का मामला.

 

➡️फर्रुखाबाद- गैस एजेंसी मालिक सिलेंडरों में कर रहा कालाबाजारी,कालाबाजारी के चलते सिलेंडर में पानी भरकर बेच रहा,गरीब मजदूर महिला के सिलेंडर में पानी भरा,सिलेंडर की शिकायत करने महिला एजेंसी पहुंची,एजेंसी मालिक ने महिला से अभ्रदता कर छीनी गैस किताब,थाना कमालगंज क्षेत्र के भारत गैस एजेंसी का मामला।

 

➡️सोनभद्र- अज्ञात लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ बांटा पोस्टर,मधुपुर ग्राम प्रधान निशा पटेल के खिलाफ लगा पोस्टर,ग्राम प्रधान को माफियाओं के हाथों की कठपुतली बताया,लेखपाल, सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान पति पर लगाया आरोप,सरकारी धन के बंदरबांट करने का लगाया आरोप,पोस्टर में बताया ग्रामवासी प्रधानपति से परेशान हैं,राबर्ट्सगंज के मधुपुर ग्राम पंचायत का मामला।

 

➡️कानपुर देहात- पुलिस हिरासत में बलवंत की मौत का मामला,पुलिस की कार्रवाई से परिजनों में आक्रोश,बलवंत की पत्नी ने दी आत्मदाह की चेतावनी,2 दिनों में आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग,सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की चेतावनी,मामले में 5 कुल पुलिसकर्मी पर दर्ज हुआ था केस,1 डॉक्टर समेत अन्य अज्ञात पर दर्ज हुआ था केस,तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस भेज चुकी है जेल।

 

➡️बाराबंकी- पति-पत्नी के आपसी विवाद को लेकर पत्नी ने की हत्या,धारदार हथियार से हमला कर पति की निर्मम हत्या,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और आलाधिकारी,पुलिस ने हत्या आरोपी पत्नी राधारानी को किया गिरफ्तार,गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,कोठी थाना क्षेत्र के पीरपुर गांव की है घटना।

 

➡️अयोध्या- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का बयान,फाइनेंस मिनिस्ट्री में कई निर्णय लिए है- पंकज,जीएसटी काउंसिल ने दिए हैं कई रिकमेंडेशन-पंकज,जीएसटी को लेकर हुआ है महत्वपूर्ण निर्णय-पकंज,निकाय चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी जीतेगी-पंकज

 

➡️बांदा- जमीनी विवाद के चलते 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,2 महिलाओं सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल,पुलिस सभी घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने कहा तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई,जसपुरा थाना अंतर्गत नांदादेव गांव की घटना।

 

➡️सहारनपुर- अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार,पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार,8 मोटरसाइकिलें और 2 कारें बरामद की गईं,बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद,फतेहपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

 

➡️सीतापुर- गैंगस्टर मुजीब अहमद की अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त,आपराधिक कृत्यों से अर्जित 1 करोड़ 10 लाख की सीज,नौकर की पत्नी के नाम ले रही थी बेनामी संपत्ति,डुग्गी पीटकर कृषि योग्य भूमि को पुलिस ने किया जब्त,महोली पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अगुवाई में की कार्रवाई।

 

➡️मेरठ- HC के जूनियर असिस्टेंट परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंध,अभ्यर्थी की जगह बैठा मिला सॉल्वर कुलदीप शर्मा,बिजनौर के सॉल्वर को UPSTF ने अरेस्ट किया,न्यू आगरा के जिम कॉर्बेट स्कूल में पड़ा छापा,UPSTF की मेरठ यूनिट ने की गिरफ्तारी।

 

➡️संभल- नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन,धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ भूख हड़ताल की शुरू,धरनास्थल पर नहीं पहुंचा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी,नगर पालिका पर नगर सभासदों ने लगाया आरोप,कहा समस्या हल न होने तक धरना, हड़ताल रहेगी जारी,चंदोसी नगर पालिका क्षेत्र के गांधी पार्क में चल रहा धरना।

 

➡️भदोही- 50 हजार रुपये का इनामी लुटेरा गिरफ्तार,ट्रक समेत 50 टन सरिया लूट मामले में था फरार,दिल्ली से पुलिस ने किया गिरफ्तार,लूट मामले में 6 आरोपी पूर्व में हुए थे अरेस्ट,क्राइम ब्रांच और औराई थाना पुलिस ने किया अरेस्ट.

 

➡️कानपुर- अखिलेश यादव अब 19 दिसंबर को आएंगे कानपुर,20 दिसंबर की जगह 19 दिसंबर को आएंगे अखिलेश,कानपुर जेल में बंद इरफान सोलंकी से करेंगे मुलाकात,अखिलेश यादव का संशोधित कार्यक्रम हुआ जारी.

 

➡️लखीमपुर- बेसहारा लोगों को कंबल का हुआ वितरण,गाड़ी रुकवाकर दिव्यांग को कम्बल वितरित किए,एसडीएम सदर की मानवीयता की हो रही तारीफ,ठंड में बेसहारों को राहत दे रहा कम्बल वितरण.

 

➡️हापुड़- वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 सदस्यों को दबोचा,1 कैंटर, 300 लीटर डीजल, अन्य उपकरण बरामद,थाना धौलाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

 

➡️हापुड़- पुलिस ने टॉप 10 शातिर अपराधी को दबोचा,शातिर अपराधी से 420 ग्राम चरस बरामद,आरोपी पर करीब एक दर्जन से अधिक केस दर्ज,हाफिजपुर पुलिस ने गांव घुघराला से की गिरफ्तारी.

 

➡️अमरोहा- सरकारी बाबू का शराब पीते वीडियो वायरल,अनाज मंडी को बाबू ने बनाया मयखाना,दफ्तर में ड्यूटी के दौरान पी जा रही शराब,अमरोहा के हसनपुर अनाज मंडी का मामला.

 

➡️कुशीनगर- युवक का छत की कुंडी से लटकता मिला शव,पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर जांच में जुटी,हाटा कोतवाली के पिपरैचा कुटी चौराहे का मामला.

 

➡️सीतापुर- 62 हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध न करने की ली शपथ,थानाध्यक्ष ने हिस्ट्रीशीटरों को दिलाई शपथ,पिसावां थाने में 62 हिस्ट्रीशीटरों ने ली शपथ.

 

➡️रामपुर- तेज़ रफ़्तार वाहन की टक्कर से छात्रा की मौत,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,सिविल लाइन के अलीनगर शुमाली की घटना.