➡️लखनऊ- CAIIB सर्टिफिकेशन परीक्षा के दौरान जमकर बवाल,कई परीक्षार्थियों को एग्जाम देने से रोकने का आरोप,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस करा रहा परीक्षा,11.30 से शुरू होना था एग्जाम, 11 बजे ही बंद की एंट्री,बिना अनाउंसमेंट के बंद किया गया परीक्षार्थियों का प्रवेश,गलियों में बने परीक्षा सेंटर को ढूंढने में परेशान हुए परीक्षार्थी,एडवांस बैंक मैनेजमेंट विषय का है इंटरनल परीक्षा,लगभग सभी परीक्षार्थी मैनेजर लेवल के है बैंक कर्मी,इंदिरानगर के बासुदेव मेमोरियल डिग्री कॉलेज में था सेंटर।
➡️लखनऊ- पीसीएस संघ के अध्यक्ष बने पुष्पराज सिंह,पुष्पराज सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए,चुनाव में पुष्पराज सिंह निर्विरोध अध्यक्ष बने,वैभव मिश्रा निर्विरोध महासचिव चुने गए,विश्वभूषण मिश्रा निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए,रजनीश रॉय, संजय कुमार भी उपाध्यक्ष चुने गए,संजय पांडे, पंकज कुमार, सृष्टि धवन ज्वॉइंट सेक्रेटरी,पूजा अग्निहोत्री, संजय यादव ज्वॉइंट सेक्रेटरी चुने गए,संतोष उपाध्याय,चंदन पटेल कोषाध्यक्ष चुने गए.
➡️लखनऊ- चुनाव आयोग से शिकायत करेगी समाजवादी पार्टी,सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा चुनाव आयोग,मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर करेंगे शिकायत,माता प्रसाद पांडेय,राजेंद्र चौधरी डेलिगेशन में होंगे,नरेश उत्तम पटेल और रविदास मल्होत्रा भी होंगे,3 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलेगा डेलिगेशन।
➡️लखनऊ- बीजेपी नेताओं,कार्यकर्ताओं ने सुना ‘मन की बात’,संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह,आशुतोष टंडन रहे मौजूद,पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना,बूथ संख्या 297 पर कार्यकर्ताओं ने सुना कार्यक्रम,बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद,महानगर के विवेकानंद पुरी वार्ड का मामला।
➡️लखनऊ- सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग,मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,इटावा के SSP और डीएम की शिकायत की,सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप,प्रधान समेत कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप,चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग.
➡️लखनऊ- छात्र अंश तिवारी की हत्या का मामला,पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज,स्कूल के 3 छात्रों पर दर्ज हुआ मुकदमा,2 छात्रों को विभूति खंड पुलिस ने अरेस्ट किया,एक फरार छात्र की तलाश में जुटी पुलिस,पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई-DCP.
➡️लखनऊ- लखनऊ में पीसीएस अधिकारियों का लगा जमावड़ा,इंदिरागंधी प्रतिष्ठान में PCS अधिकारियों जमावड़ा,लंबे समय बाद आज पीसीएस एसोसिएशन चुनाव,PCS एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का होगा गठन,सभी बैच के पीसीएस अधिकारी मौजूद।
➡️मैनपुरी- बेवर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,समाजवादी पार्टी के गुंडे वोट नहीं डालने देते थे-केशव,भाजपा की सरकार है निष्पक्ष चुनाव होगा-केशव मौर्य,रघुराज सिंह शाक्य को जनता जिताएगी-केशव मौर्य,सपा में वोट देने का मतलब है कुएं में डाल देना-केशव,भाजपा में वोट देने का मतलब है विकास होगा-केशव,सपा की गुंडागर्दी से मुक्ति मिलेगी-केशव मौर्य,सपा का प्रदेश में नहीं रहा कोई गढ़-केशव मौर्य,भाजपा की घेराबंदी से अखिलेश घर घर जा रहे हैं-केशव.
➡️मैनपुरी- भारत समाचार पर अखिलेश यादव का बयान,नपुरी नेता जी का रहा है- अखिलेश यादव,नेताजी सबको अपना परिवार मानते थे-अखिलेश,यहां के सब लोग सपा को जीत दिलाएंगे-अखिलेश,सरकार को खाद-बिजली की समस्या दूर करे-अखिलेश,पानी,बेरोजगारी की समस्या का समाधान करें-अखिलेश,सपा के खिलाफ वोटिंग के सांठगांठ चल रही-अखिलेश,ऐसे तमाम मुद्दे जिससे लोग भाजपा से नाराज-अखिलेश,भाजपा से लोगों को बहुत नाराजगी है-अखिलेश यादव।
➡️अम्बेडकरनगर- स्कूल टीचर की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज,5 नामजद, 6 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज,स्कूल टीचर पर बाहरी बच्चों ने कल किया था हमला,स्कूल में घुसकर बाहरी बच्चे कर रहे थे छेड़खानी,छेड़खानी का विरोध करने पर टीचर से नाराज थे बच्चे,बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज परुइया आश्रम का मामला,अम्बेडकरनगर के जलालपुर थाने में दर्ज हुआ केस.
➡️मेरठ- एकतरफा प्रेम में युवती के परिवार को धमकी,सिरफिरा जान से मारने की दिया धमकी,दुल्हन दूल्हे को गोली मारने की दे रहा धमकी,युवती के घर में घुसकर आग लगाने का किया प्रयास,आज होनी है दोनों बहनों की शादी, ख़ौफ़ में परिवार,सुरक्षा के लिए घर पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी,पुलिस की मौजूदगी में होगी शादी,थाना खरखौदा के लोहियानगर का मामला।
➡️एटा- 7 दिन पूर्व व्यवसाई के घर चोरी का खुलासा,अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया,व्यवसाई के घर 51 लाख रुपए की हुई थी चोरी,45 ला रुपए की ज्वैलरी,5 लाख रुपए कैश बरामद,पड़ोसी बिजली मिस्त्री उसके साथ ने की थी चोरी,पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,राजा थाना क्षेत्र के मढ़िया चौराहे के पास से पकड़ा.
➡️मथुरा- 4 साइबर अपराधी किए गिरफ्तार,सोशल मीडिया पर फेक कॉल कर ठगते थे रुपए,न्यूड कॉल के जरिए देते थे बदनाम करने की धमकी,बदनामी के डर से आरोपियों को ट्रांसफर करते थे रुपए,फर्जी अधिकारी बनकर डराते धमकाते थे आरोपी,5 मोबाइल,41 फर्जी सिम,9 आधार कार्ड,कार बरामद,शेरगढ़ पुलिस,स्वाट टीम ने किए 4 आरोपी गिरफ्तार.
➡️बरेली- बंधक बना कर रेप करने का मामला,6 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर,बिहार,अजमेर में बंधक बनाकर रखने का आरोप,एक साल पहले भी शादी करने के दौरान हुआ था विवाद,हाईकोर्ट के आदेश पर युवक-युवती को मिली थी सुरक्षा,एक साल बाद पीड़िता ने उत्पीड़न का दर्ज कराया मुकदमा,शाही थाना क्षेत्र के कस्बे के मामला।
➡️चंदौली- सपा पदयात्रा के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत,50 विधानसभाओं का भ्रमण करके चंदौली पहुंची पदयात्रा,सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने किया स्वागत,चार दर्जन से अधिक गांव से गुजरेगी सपा की पदयात्रा,पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे गाजीपुर के अभिषेक यादव,माधोपुर में रात्रि विश्राम के बाद आगे रवाना होगी पदयात्रा.
➡️अयोध्या- सीएम ने जीआईसी मैदान से अयोध्या को दी सौगात,प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को सौंपी चाबी,PM किसान निधि लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को दिया चेक,46 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास,1056 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास.
➡️मुजफ्फरनगर- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,उपचुनाव में तीनों सीट बीजेपी जीतेगी-भूपेंद्र,SP राष्ट्रीय अध्यक्ष उपचुनाव में घर-घर जा रहे-भूपेंद्र,एहसास कर लिया उन्होंने की चुनाव हार रहे हैं-भूपेंद्र,तीनों सीटों पर जीत की अग्रिम बधाई भी दी-भूपेंद्र,खतौली बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बोले भूपेंद्र चौधरी.
➡️बांदा- महिला ने पड़ोसी के घर में मांस के टुकड़े फेंके,घर में अंडे के छिलके और मांस के टुकड़े फेंका,दूसरे समुदाय की महिला की हरकत CCTV में कैद,पीड़ित पड़ोसी ने कोतवाली में की शिकायत,पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज,शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर का मामला.
➡️मैनपुरी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा,किशनी के शमशेर गंज में किया संबोधित,मुलायम सिंह जी भाजपा को आशीर्वाद देते थे-केशव,सपा का बोरिया बिस्तर बंद करेगी जनता- केशव,भारतीय जनता पार्टी निष्पक्ष चुनाव लड़ती है-केशव,आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराया जाता है- केशव।
➡️अयोध्या- प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी,डबल इंजन की सरकार में बेहतर काम-सीएम,भारत दुनिया की महाताकत बन रहा है-CM,राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा-सीएम,भारत दुनिया का मार्ग दर्शन कर रहा-सीएम,आजादी के अमृत महोत्सव में हमने तिरंगा फहराया-CM.
➡️रायबरेली- आवारा गौवंशों से परेशान ग्रामीण,विद्यालय का ताला तोड़कर गौवंशो को बनाया बंधक,कंपोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर बनाया बंधक,प्रशासनिक अधिकारियों ने गौवंशों को कराया मुक्त,अधिकारियों ने गौवंशों को भेजवाया गौशाला,राही ब्लॉक के जगदीशपुर का मामला।
➡️सहारनपुर- अवैध मिट्टी खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई,अवैध खनन की 7 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों,JCB को किया सीज,दतौली मुगल में दो दिनों से लगातार हो रहा था खनन,रात के अंधेरे में चल रहा था मिट्टी का अवैध खनन,ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालकों को थाने से ही छोड़ दिया.
➡️महराजगंज- नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का हुआ शुभारंभ,पूजन,मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ सफाई कार्य,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किया शुभारंभ,किसानों को उनके खेत तक फसलों को मिलेगा पानी,सरकार किसानों के हर कदम पर साथ है-विधायक.
➡️कौशाम्बी- तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,बोलेरो सवार 12 लोग हुए घायल, 4 लोग गम्भीर,घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया,कड़ा धाम क्षेत्र के बरवां मोड़ के पास की घटना.
➡️बुलंदशहर- दलित युवक को पीटने का वीडियो हुआ वायरल,कुछ दबंग लोग युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं,पीड़ित ने दबंग लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया,पीड़ित युवक को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा,रामघाट थाना क्षेत्र के जरगवा का मामला.
➡️मुजफ्फरनगर- बीजेपी में 50 नेताओं की हुई ज्वाइनिंग,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कराई ज्वाइनिंग,44 बीडीसी और 10 प्रधानों ने की ज्वाइनिंग,अरुण त्यागी जिला पंचायत सदस्य ने किया नेतृत्व,समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी की ज्वाइनिंग।
➡️बलिया- पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना होने से बची,विवादित स्थल पर हो रहे अवैध निर्माण को हटाया,ताजिया चौक के पास हो रहा था वह अवैध निर्माण,माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई-CO,सिकंदरपुर कस्बे का मामला।
➡️गाजीपुर- बकायेदारों के खिलाफ प्रशासन का अभियान,दो बकायेदारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,करण्डा,भड़सर इलाके से बकायेदार गिरफ्तार,ट्रैक्टर खरीदने,व्यापार के लिए बैंक से लिया था लोन.
➡️उन्नाव- सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई मौत,डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कूटी,स्कूटी सवार 2 लोगों की हुई मौत,एक गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,औरास के आगरा एक्सप्रेस-वे की घटना.
➡️चित्रकूट- कुएं के पास खेल समय बालक कुएं में गिरा,पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बालक को निकाल,सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,टिकरिया मजरा जमुनिहाई गांव की घटना.
➡️कौशाम्बी- युवक का शव मिलने से सनसनी,प्रेम प्रसंद में सुसाइड करने की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मंझनपुर थाना क्षेत्र के भरसवां का मामला।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-