October 10, 2024

उत्तर प्रदेश की अब तक की अहम खबरे –

Spread the love

*दोपहर की बड़ी खबरें……………….*

 

➡लखनऊ- इनकम टैक्स विभाग में फर्जी नौकरी स्मैक का मामला, इनकम टैक्स विभाग स्कैम की लीपापोती में लगा, इनकम टैक्स ने अपने किसी अफसर पर एक्शन नहीं लिया, इनकम की विजिलेंस ने भी कोई जांच शुरू नहीं की, पुलिस को दी गई तहरीर में भी मामले को घुमाया, सिर्फ एक आरोपी प्रियंका मिश्रा के खिलाफ तहरीर, इनकम टैक्स के किसी अफसर को आरोपी नहीं बनाया गया, लखनऊ में इनकम टैक्स के यूपी ईस्ट का मुखायालय है, बड़े-बड़े अफसरों की मौजूदगी में इतना बड़ा स्कैन हो गया, किसी भी बड़े अफसर की जवाबदेही तय नहीं, घूस लेकर इनकम टैक्स ऑफिस में फर्जी नौकरी बट रही थी, महीने से भर से यह स्कैम चल रहा था,सब खामोश थे, इनकम टैक्स के बड़े अफसरों की भूमिका संदेह के घेरे में, लखनऊ पुलिस की जांच में पर्याप्त सबूत मिले हैं, लखनऊ,नोएडा और बरेली इनकम टैक्स के अफसर शामिल हैं, इनकम टैक्स केंद्र सरकार का दफ्तर,सीबीआई जांच भी संभव.

 

➡लखनऊ- जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान,बड़े अपराधियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी होगी-मंत्री,’बड़े अपराधियों को बाहर जाने का मौका नहीं मिलेगा’,धार्मिक स्थलों को बेहतर किया जा रहा है-धर्मवीर,इस बार का कुंभ देखने योग्य होगा-धर्मवीर प्रजापति,’योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही’,’2500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जप्त की गई हैं’,समाजवादी पार्टी का कोई गढ नहीं है-धर्मवीर प्रजापति।

 

➡लखनऊ- चिन्हित माफियाओं पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी, माफियाओं के खिलाफ कोर्ट में की जा रही प्रभावी पैरवी, 12 माफियाओं,उनके 29 सहयोगियों को दिलाई गई सज़ा, दो दोषियों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सज़ा, 62 चिन्हित माफिया और उनके गैंग मेंबर्स की संपत्ति कुर्क, 2524 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क,मुक्त या ध्वस्त हुई, इस वर्ष 7 मामलों में मुख्तार के खिलाफ आरोप तय हुए, इस वर्ष नौ अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए, मुख्तार गैंग के 5,बिल्लू दुजाना गैंग के 2 अपराधी ढेर, खान मुबारक-कुंटू सिंह गैंग के एक-एक अपराधी मारे गए.

 

लखनऊ- मौलाना यासूब अब्बास,सैफ अब्बास की प्रेस कॉन्फ्रेंस,’ऑल इंडिया हुसैनी फंड 26 नवंबर को कार्यक्रम करेगा’,’लाहौर से आतंकवाद शुरू हो कर हिंदुस्तान तक पहुंच गया’,’ईरान, इराक से लेकर हर जगह शियो पर हमले हो रहे हैं’,मजलिस पर एतराज लोग कर रहे हैं – यासूब अब्बास,चौथी एहलेबैत कॉन्फ्रेंस मुआकिद हो रही है- यासूब अब्बास,जो दुश्मन शियो के हैं वही दुश्मन हिंदुस्तान के भी- मेहंदी हसन।

 

➡लखनऊ- रूमी गेट के ऊपरी हिस्से में दरार,लगातार बढ़ती जा रही है दरार,सिर्फ नीचे के हिस्से में किया गया काम,रूमी गेट को करने की मांग लंबे समय से मांग,मांग होने के बावजूद भी एएसआई का ध्यान नहीं,संरक्षित इमारतों को लेकर एएसआई का ध्यान नहीं,रूमी गेट में धीरे-धीरे बढ़ रही है दरार।

 

➡लखनऊ- आयुष कॉलेजों में एडमिशन फर्जीवाड़े का मामला, गिरफ्तार आरोपी प्रो. एसएन सिंह पुलिस कस्टडी में रहेंगे, एसएन सिंह समेत 9 लोग पुलिस कस्टडी में रहेंगे, 3 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में रहेंगे सभी आरोपी, आरोपियों से नीट का वास्तविक डाटा किया जाएगा बरामद.

 

➡लखनऊ- निर्माण के दौरान पेड़ काटे जाने का मामला, जल शक्ति मिशन के तहत पेड़ कटाई मामला, सीतापुर में पेड़ काटे जाने पर जनहित याचिका दाखिल, एक पेड़ काटने की जरूरत हो तो दो पेड़ लगाएं-हाईकोर्ट , पेड़ लगाने के बाद उसकी वृद्धि भी सुनिश्चित करें- कोर्ट.

 

➡लखनऊ- स्मारक घोटाले में आरोपी ठेकेदार की जमानत अर्जी खारिज, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज किया, आरोपी ठेकेदार रामलखन सिंह की जमानत अर्जी खारिज की, आरोपी जनता के पैसे की लूट में था शामिल- कोर्ट, पत्थर सप्लाई का ठेका राम लखन सिंह के पास था, 2007 से 2011 के बीच स्मारक घोटाले का आरोप, करीब 1400 करोड़ का बताया जाता है स्मारक घोटाला

 

➡लखनऊ- SGST के डिप्टी कमिश्नर मुन्नीलाल गबन में अरेस्ट, बिजनौर में तैनाती के दौरान गबन करने का आरोप, ईओडब्ल्यू टीम ने मुन्नीलाल को किया गिरफ्तार, लौह अयस्क को फर्जी रसीदों से पास कराने का आरोप, फर्जी रसीदों के जरिए 2.25 करोड़ के गबन का आरोप, नौबतपुर चेक पोस्ट पर फर्जी कागजातों से किया गबन.

 

➡लखनऊ- WIFLC-2022 का 5वें संस्करण का आयोजन,”डिजिटलीकरण और वित्तीय समावेशन” विषय पर कॉन्क्लेव,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कॉन्क्लेव में शिरकत की,डिप्टी सीएम का ब्रजेश पाठक का किया गया स्वागत,किसान और उनकी डिजिटल चौनौतियों पर चर्चा हुई।

 

➡झांसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झांसी दौरा,परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास किया,328 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास,मुख्यमंत्री योगी ने बुन्देलखण्ड को दी बड़ी सौगात,प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम का संबोधन,बुंदेलखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा-CM,हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचा रहे हैं- सीएम योगी,शुद्ध जल से तमाम बीमारियां दूर होतीं हैं-CM,बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा- सीएम,बुंदेलखंड की धरती से माफिया खत्म किए-CM,बुंदेलखंड की तस्वीर बदलती जा रही- सीएम,अपराधियों पर व्यापक कार्रवाई की जा रही-CM,2017 से पहले माफिया-अपराधी हावी थे- CM,’पहले माफिया-अपराधी पुलिस को भी परेशान करते थे’।

 

➡नोएडा- जिला जेल में 31 कैदी HIV पॉज़िटिव,2600 कैदियों की जांच में 31 मरीज़ पॉज़िटिव,रूटीन स्क्रीनिंग कैम्प में निकले HIV पॉज़िटिव कैदी,कैदियों का इलाज किया गया शुरू,स्वास्थ विभाग ने जेल में लगाया गया था कैम्प।

 

➡आगरा- ढाई साल का मासूम 24 घंटे में हुआ बरामद,अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार,SOG,CIW,सर्विलांस, शाहगंज पुलिस को मिली सफलता,मथुरा के वृंदावन से बरामद हुआ मासूम मयंक,जसवंत मिस्त्री के घर से पुलिस ने किया बरामद,अपहरणकर्ता मौसिम उस्मानी गिरफ्तार,बच्चे के गले में अपहरणकर्ता ने डाल दिया था ताबीज,बच्चे को बेचने की फिराक में थे अपहरणकर्ता,शाहगंज थाना क्षेत्र से हुआ था अपहरण।

 

➡अमेठी- जमीनी विवाद में दबंगों ने परिवार पर बोला हमला, दबंगों ने लाठी डंडे से परिवार पर किया हमला, हमले में करीब 6 लोग घायल,पुलिस पर गंभीर आरोप, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, चौकी इंचार्ज पर मामले का संज्ञान न लेने का आरोप, बहादुर पुलिस चौकी क्षेत्र के आलमपुर गांव का मामला.

 

➡बुलंदशहर- रामघाट पुलिस का गजब करनामा,जहरीली शराब के पकड़ी गई गाड़ी मथुरा पहुंची,मथुरा के थाना राया में पहुंच गई गाड़ी,गाड़ी को जहरीली शराब के साथ पकड़ा था,जवाब देने से बच रहे थे आधिकारी, SSP श्लोक कुमार ने दिए जांच के आदेश।

 

➡बागपत- क्षमता से नहीं चल रही हैं चीनी मिल, किसानों को उठानी पड़ रही है परेशानी, 20 हज़ार कुंतल की पेराई कर रही चीनी मिल, 50 हज़ार कुंतल पेराई की है मिल की क्षमता, BJP पूर्व विधायक ने गन्ना मंत्री को पत्र भेजा, बागपत के रमाला चीनी मिल का मामला।

 

➡हापुड़- अज्ञात लोगों ने किसानों पर ढहाया कहर,किसानों के खेतों पर जमकर मचाया उत्पात,किसानों के ट्यूबेल की छत को किया तहस-नहस,किसान के खेत में लगे पेड़ों को जड़ से काटकर फेंका,पशुओं के लिए रखे भूसे में लगाई आग,बाबूगढ़ के बनखंडा गांव के जंगल का मामला।

 

➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में एम्बुलेंस में लगी आग,हाइवे पर आग का गोला बनी 102 एम्बुलेंस,देखते ही देखते राख के ढ़ेर में तब्दील हुई,फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने बुझाई आग,जहानाबाद अमौली रोड के हरकुंडी चौराहे पर हादसा।

 

➡शामली- 3 युवकों ने 9 साल की लड़की पर डाला गर्म पानी,मामूली विवाद के चलते डाला गर्म पानी,लड़की की हालत गंभीर, हॉस्पिटल में भर्ती,पुलिस ने शिकायत पर मामला किया दर्ज,कैराना कोतवाली के गांव दभेदी खुर्द का मामला।

 

➡वाराणसी- वरुणा नदी में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव,कोनिया स्थित मंदिर के पास मिला युवक का शव,पुलिस ने नाविकों की मदद से शव को निकाला,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया का मामला।

 

➡बलिया- बिहार के बदमाशों से मुठभेड़ का मामला,सुनील कुमार, मुकेश चौधरी सिवान के हैं अपराधी,ऑटो लिफ्टिंग गैंग के सदस्य थे दोनों बदमाश,देवरिया मे भी कई घटनाओं में वांछित,गोली लगने से एक बदमाश जिला अस्पताल रेफर,रसड़ा SHO से नींबू चट्टी काली मंदिर के पास मुठभेड़।

 

➡उन्नाव- यूपी का ISO प्रमाणित ब्लॉक वाला पहला जिला बना उन्नाव,विकासखंड कार्यालयों को हाईटेक, सुविधाजनक बनाने की पहल,6 माह पूर्व CDO दिव्यांशु पटेल ने की थी पहल,कार्यालय में कर्मचारियों के अलग-अलग केबिन बनाये गए,जन शिकायत के लिए अलग काउंटर खोले गए,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और बैठक के लिए हॉल बनवाए गए,अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ने ISO प्रमाणपत्र दिया,CDO दिव्यांशु पटेल ने BDO को ISO प्रमाणपत्र दिया।

 

➡गोंडा- बाबा रामदेव क़े खिलाफ सांसद ने खोला मोर्चा,कैसरगंज सांसद बृजभूषण ने खोला मोर्चा,पतंजलि क़े नाम से प्रोडक्ट पर उठाये सवाल,पतंजलि क़े नाम से कहां से कहां पहुंच गए,लेकिन महर्षि पतंजलि क़ी जन्मस्थली उपेक्षित,गोंडा कोंडर झील क़े पास पतंजलि क़ी जन्मस्थली,बाबा रामदेव कभी यहां झाँकने नहीं आये-सांसद,पतंजलि क़े नाम पर अरबों-खरबों रूपये कमाए,सांसद का पतंजलि क़े प्रोडक्टों पर भी सवाल।

 

➡आगरा- हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत,हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप,जगनेर की रहने वाली थी गर्भवती महिला,हॉस्पिटल कर्मचारी मौके से हुए फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मलपुरा के महावीर मेडिकेयर हॉस्पिटल का मामला।

 

➡अमरोहा- व्यापारी की सोते समय हत्या से सनसनी,सिर पर लोहे की रॉड से वार कर की गई हत्या,मौके पर पहुंचे विधायक हसनपुर महेंद्र खड़गवंशी,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,हसनपुर के गजरौला-हसनपुर रोड का मामला।

 

➡रायबरेली- नशे में कार सवार का पैसा उड़ाते वीडियो वायरल,वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप,शराबी ने टोल प्लाजा पर जमकर किया हंगामा,मामले की जांच पड़ताल में जुटी,लालगंज कोतवाली के टोल प्लाजा का मामला।

 

➡देहरादून- देहरादून में कई जगह आयकर विभाग की छापेमारी,रेड के बाद प्रॉपर्टी डीलर,भू-माफिया के बीच खलबली ,उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर आईटी के छापे,देहरादून, ऋषिकेश, सहारनपुर और दिल्ली में छापेमारी,कई निवेशकों और उद्योगपतियों के घर छापा पड़ा है,एमजे रेजिडेंसी के मालिक के घर पर भी छापे की सूचना।

 

➡देहरादून- लापता केदार भंडारी परिजनों को कांग्रेस का समर्थन,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दिया समर्थन,विगत कई दिनों से लापता चल रहा है केदार भंडारी,पुलिस पूरे मामले की कर रही लीपापोती-करन माहरा,गांधी पार्क में धरने पर बैठे हैं केदार भंडारी के परिजन।

 

➡हरिद्वार- माफिया यशपाल तोमर पर आयकर विभाग की कार्रवाई,रोशनाबाद जेल में बंद यशपाल तोमर पर बड़ी कार्रवाई,हरिद्वार रुड़की हाईवे के पास/56 बीघा जमीन कुर्क की,IT की बेनामी निषेध इकाई की टीम ने जमीन बेनामी घोषित की,जमीन पर नोटिस चस्पा कर मुनादी भी कराई गई।

 

➡दिल्ली- एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दाखिल मनी लांड्रिंग का मामला,पटियाला हाउस कोर्ट से मामले की सुनवाई 12 दिसंबर तक टली,आरोपी पिंकी ईरानी ने विदेश जाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की,हालकि इसी मामले में आरोपी बी मोहन राज ने जमानत अर्जी दाखिल की,पटियाला हॉउस कोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस।

 

➡दिल्ली- देश के कई राज्यों में इनकम टैक्स का सर्च ऑपरेशन,दिल्ली,यूपी,उत्तराखंड में इनकम टैक्स का छापेमारी,करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन,कई प्रॉपर्टी डीलर के आवास,अन्य लोकेशन पर छापे,दिल्ली के 6 लोकेशन पर छापेमारी जारी है-सूत्र।

 

➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का ट्वीट,पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष का हमला,कांग्रेस को कोसने के बजाय भाजपा के कुशासन पर बोलें-खड़गे,गुजरात के बच्चों का भविष्य क्यों बिगाड़ा?-खड़गे’,क्यों कुपोषित, कम वजन वाले बच्चों में गुजरात 29वें स्थान पर है?’,क्यों शिशु मृत्यु दर में 19वें स्थान पर है?- खड़गे।

 

➡दिल्ली- उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दिल्ली में,प्रभारी दुष्यंत गौतम से कर सकते हैं मुलाकात,राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर हो सकती बातचीत,मुख्यमंत्री धामी आज देर शाम दिल्ली आएंगे,रात में गुरुग्राम में एक विवाह समारोह में शामिल होंगे,उत्तराखंड सदन में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम धामी,कल दिल्ली में मौजूद रहेंगे सीएम पुष्कर धामी।

 

➡दिल्ली- राजधानी दिल्ली में पत्रकार के साथ स्नैचिंग,महिला पत्रकार का मोबाइल लूट ले गए बदमाश,पत्रकार का मोबाइल लूटकर बदमाश हुए फरार,स्कूटी सवार बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद,पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा हुआ दर्ज,दिल्ली के कनॉटप्लेस थाना क्षेत्र की घटना।