April 18, 2025

उत्तर प्रदेश की अब तक की अहम खबरे –

Spread the love

बड़ी खबरें……………….*

 

➡लखनऊ- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज,कई अहम प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी,लोकभवन में सुबह 11 बजे से कैबिनेट बैठक,निजी विवि के आशय पत्र पर लग सकती है मुहर,कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी.

 

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की प्रेसवार्ता आज,सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक प्रेस वार्ता करेंगे,राज्यमंत्री असीम अरुण दोपहर 1.30 बजे करेंगे प्रेसवार्ता,राज्यमंत्री गुलाब देवी दोपहर 2 बजे प्रेसवार्ता करेंगी.

 

➡हरिद्वार- IPS केवल खुराना, रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर की बढ़ीं मुश्किलें,दोनों के खिलाफ दर्ज मुकदमें की जांच फिर से होगी,CJM कोर्ट ने मामले में फाइनल रिपोर्ट को खारिज किया,CJM कोर्ट ने तीन महीने में जांच के आदेश दिए हैं,दोनों पर पद का दुरुपयोग कर आरोपियों को लाभ पहुंचाया,2012 में मंगलौर में नोएडा फैक्ट्री में अग्निकांड से जुड़ा है,अग्निकांड में 12 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई थी,दोनों पर दर्ज मुकदमे में 2017 में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई,जिसका संज्ञान लेते हुए हरिद्वार सीजेएम कोर्ट ने आदेश दिया,फाइनल रिपोर्ट निरस्त कर दोबारा जांच के आदेश दिए हैं.

 

➡देहरादून- मौसम विभाग की भविष्यवाणी आखिरकार सच साबित हुई,उत्तराखंड में कई जिलों में सुबह से ही लगातार हो रही बारिश,मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश का अनुमान था,देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश,बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है,20 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट है,प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया,कल देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत,उधम सिंह, नगर और हरिद्वार जिले में अलर्ट,भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

 

➡मेरठ- PVVNL की लापरवाही से 5 दिन से इंडस्ट्री बंद,सुमित एग्रो,अलाइड ग्लास,देवप्रिया फाइबर बंद,मेरठ शहर की 3 बड़ी इंडस्ट्री में प्रोडक्शन बंद,33 KV अंडरग्राउंड केबल में हुई बड़ी खराबी,फॉल्ट लोकेटर ना होने से रुकी पड़ी है सप्लाई,मेरठ जैसे शहर में खराब पड़ा फॉल्ट लोकेटर,ऊर्जा निगम, इंडस्ट्री को हो रहा बड़ा नुकसान,नाकारा अफसरों के निकम्मेपन का शिकार सिस्टम.

 

➡बांदा- कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आगमन आज,शाम 7:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री,सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे सूर्य प्रताप शाही,बुधवार सुबह 10:00 बजे जनप्रतिनिधियों और नेताओं से मिलेंगे,11:00 बजे कृषि विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में होंगे शामिल,सूर्य प्रताप शाही यहां से चित्रकूट के लिए होंगे रवाना.

 

➡बाराबंकी- खुद को गोली मारने वाले युवक की ट्रामा सेंटर में मौत,मृतक ने पत्नी सहित बड़े भाई की की थी निर्मम हत्या,पिता पर हमला कर खुद को मारी थी गोली,अस्पताल में मौत के बाद शव लेने से कतरा रहे परिजन,अंतिम संस्कार के लिए ग्राम प्रधान को दी गई जिम्मेदारी,थाना सुबेहा क्षेत्र के शुकुलपुर गांव का मामला.

 

➡आगरा- मानकों के विपरीत जनसेवा केंद्र का नवनिर्माण,ग्रामप्रधान प्रतिनिधि गुर्गों के साथ करा रहा नवनिर्माण,ग्रामसभा सदस्य ने निर्माण में धांधली के लगाए आरोप,30 वर्ष पुरानी नींव पर ही किया जा रहा नवनिर्माण,ग्रामीणों को सता रहा हादसा होने का डर,अकोला के ग्रामपंचायत जैगारा में हो रहा नवनिर्माण.

 

➡अमरोहा- सड़क हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत का मामला,पुलिस की घोर लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में CM योगी ने बताई लापरवाही,लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं- CM,कांवड़ यात्रा के दौरान अमरोहा जैसी घटनाएं न हो- CM,कांवड़ियों की मौत के बाद 7 बसों में कई गयी थी तोड़फोड़.

 

➡अम्बेडकरनगर- एक महीन से बारिश न होने से किसान परेशान,एक महीने बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचा मानसून,फसलों के साथ ही सूख रहे तालाब और पोखरे,बारिश की आस में धान की रोपाई पर पड़ रहा असर,बिन पानी खेत में सूख रही है धान की फसलें,किसान अपनी फसलों को लेकर है चिंतित.

 

➡मेरठ- वीवो मोबाइल कंपनी का IMEI घोटाला,क्राइमब्रांच ने कंपनी के खिलाफ तैयार की चार्जशीट,देश की सुरक्षा को सेंध लगा रही वीवो कंपनी,एक मोबाइल की IMEI 13 हजार फोन में मिली थी,ADG राजीव सभरवाल ने कराई थी री-इन्वेस्टिगेशन,शुरुआती जांच में कंपनी को दी गई थी क्लीनचिट.

 

➡लखीमपुर- इंस्पेक्टर की कार्यशैली से श्रद्धालुओं में बढ़ी नाराज़गी,पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं को गर्दन पकड़कर बाहर निकाला,इंस्पेक्टर, स्टाफ ने कांवड़ियों को धक्के देकर बाहर निकाला,सीसीटीवी में कैद करतूत पर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग,गोला कोतवाली में तैनात है इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय.

 

➡पीलीभीत- ग्राम पंचायत सचिव को पुलिस ने भेजा जेल,ग्राम पंचायतों में धोखाधड़ी करना पड़ा भारी,निलंबन के बाद डीएम के निर्देश पर दर्ज था केस,जगत,भांगाडाडी गांव में सचिव ने की थी घपलेबाजी,पुलिस ने सचिव पंकज आर्या को जेल भेजा,थाना अमरिया के नहर पुल से हुई गिरफ्तारी.

 

➡पीलीभीत- 5 दिनों से फरार चल रहे प्रेमी युगल ने खाया जहर,खुदखुशी की कोशिश, गांव के बाहर बाग में पड़े मिले दोनों,आनन फानन में प्रेमी युगल को अस्पताल में कराया भर्ती,हालात गम्भीर देखते हुए दोनों हायर सेंटर हुए रेफर,गजरौला थाना इलाके के लदपुरिया गांव का मामला.

 

➡बाराबंकी- त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडेय का कारनामा,थाने में सुलह कराने के नाम पर वसूले 10 हजार,मारपीट की घटना में सुलह के नाम पर की वसूली,पुलिस की नौकरी में दरोगा ने अकूत सम्पत्ति बनाई,मसौली थाने की त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज है कन्हैया पांडेय.

 

➡आगरा- 9 माह बाद निकलेगा कब्र से रफीक का शव,अक्टूबर 2021 में हुई थी संदिग्ध हालात में मौत,अपहरण, हत्या की धारा में दर्ज हुआ था केस,जांच के लिए शव कब्र से बाहर निकाला जाएगा,विधिक राय के बाद प्रशासन ने दी अनुमति,थाना सिकंदरा के चौमा गांव का मामला.

 

➡हरदोई- विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर,बीच बस्ती में 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन का टूटा तार,पचासों लोग बाल बाल बचे, ग्रामीणों में फैला आक्रोश,घंटों बाद भी पॉवर हाउस से नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार,सण्डीला क्षेत्र के बेगमगंज गांव का मामला.

 

➡टनकपुर- किरोड़ा बरसाती नाले में स्कूल बस पलटी,बस में केवल चालक और हेल्पर थे मौजूद,स्कूली बच्चों को लेने जा रही थी स्कूल बस,बरसाती नाला पार करने के दौरान हादसा,बस चालक और हेल्पर सुरक्षित निकले गए,नाले से बस को निकालने में जुटा प्रशासन.

 

➡बाराबंकी- चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे पर रिश्वत लेने का आरोप,समझौता करा कर बदले में रुपये लेने का आरोप,पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र,चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर,थाना मसौली के त्रिलोकपुर चौकी का मामला.

 

➡गाजीपुर- 2 व्यापारियों को बदमाशों ने मारी गोली,फेरी लगाने वाले 2 व्यापारियों पर फायरिंग,लूट की नीयत से बदमाशों ने मारी गोली,दोनों व्यापारियों को लगे गोली के छर्रे,मैजिक वाहन से जा रहे थे दोनों व्यापारी,दुल्लहपुर थाने के धर्मांगतपुर का मामला.

 

➡मेरठ- वाहन कमेला सोतीगंज में आज फिर होगी कार्रवाई,गद्दू गैंग के कुख्यात अजहरुद्दीन पर होगी कार्रवाई,कबाड़ी अजरुदीन का मकान जब्त करेगी पुलिस,चोरी,लूट के वाहन काटकर करोड़ों रुपए कमाए,सोतीगंज का कुख्यात गैंगस्टर है अजहरुद्दीन उर्फ अजहर.

 

➡एटा- तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी,पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी,एक यात्री की मौत, रोडवेज बस सवार 12 यात्री घायल,सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,मलावन क्षेत्र के हरचंदपुर गांव के पास हुआ हादसा.

 

➡बांदा- न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही साइबर ठगी का शिकार,महिला की ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ सिपाही,75 हजार रुपए अपने खाते से किए ट्रांसफर,परेशान सिपाही ने थाने में कराया मामला दर्ज,शहर कोतवाली के न्यायालय सुरक्षा में तैनात है सिपाही.

 

➡कुशीनगर- कोटेदार, प्रधान के ससुर का बना जॉब कॉर्ड, पात्र गृहस्थी कार्ड,सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे कोटेदार और प्रधान के ससुर,भाजपा विधायक के पत्र का भी नहीं है अधिकारी पर कोई असर,फाजिलनगर ब्लॉक के कोइलसवा बुजुर्ग का मामला.

 

➡हल्द्वानी- नैनीताल में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी,अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट,SDRF,पुलिस,आपदा प्रबंधन टीम हाईअलर्ट पर है,आज,कल नदी-नालों के पास ना जाने की सलाह,लोगों को पहाड़ों की यात्रा कम करने की अपील.

 

➡लखीमपुर- अचानक शारदा नहर में कूदा प्रेमी जोड़ा,युवक का इंतज़ार कर रही थी युवती,पास बात बिगड़ने पर लगाई छलांग,युवती के कूदने पर युवक भी नहर में कूदा,दोनों की तलाश में गोताखोर लगाए गए,सदर इलाके के रहने वाले हैं युगल.

 

➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव,8 दिनों से लापता महिला का शव कुएं में मिला,पानी पीने गए चरवाहों ने कुएं में शव उतराता देखा,परिजनों ने महिला की हत्या की आशंका जताई,कालिंजर थाने के करोला पुरवा की थी महिला.

 

➡चित्रकूट- ट्रेन से उतरते वक्त श्रद्धालु का पैर फिसला,चलती ट्रेन से नीचे गिरा श्रद्धालु,बाल-बाल बचा,श्रद्धालु के ऊपर से ट्रेन गुजरी, वीडियो वायरल,2 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो,चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन का है वायरल वीडियो.

 

➡अमेठी- सीएम योगी आज 2:30 बजे पहुंचेंगे तिलोई स्थित राजभवन,राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के परिवार से मिलेंगे,मयंकेश्वर के छोटे भाई की कुछ दिनों पहले हुई थी मृत्यु,सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा.

 

➡बागपत- थाने में बंद वाहनों की होगी आज नीलामी,73 वाहनों की थाने में आज होगी नीलामी,दर्जनों गाड़ी, 50 से अधिक बाइकों की होगी नीलामी,एसडीम, सीओ, आरटीओ की मौजूदगी में होगी नीलामी,सिंघावली अहीर थाने में होगी नीलामी.

 

➡आगरा- ताजमहल पर सर्वर डाउन होने से सुबह से टिकट विंडो बंद,लगातार तीसरे दिन भी बनी है सर्वर की समस्या,बिना टिकट बुक किए हुए आए पर्यटक हो रहे परेशानी,सैलानियों को नहीं मिल पा रही ऑफलाइन टिकट.

 

➡रायबरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल हुआ युवक,पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा, परिजनों को दी सूचना,हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर,भदोखर थाना क्षेत्र के मनहेरू गांव की घटना.

 

➡मेरठ- तीन फर्जी सिक्योरिटी कंपनियों का भंडाफोड़,बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित थी तीनों कंपनियां,कंपनी के मालिक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज,परतापुर के रिठानी, शताब्दीनगर में कंपनियों के ऑफिस.

 

➡मसूरी- पर्यटक और स्थानीय दुकानदारों के बीच हाथापाई,आसपास के दर्जनों दुकानदार पर्यटक पर टूट पड़े,हाथापाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई,मसूरी के कुलड़ी पुलिस चौकी के पास की घटना.

 

➡सहारनपुर- महमूद अली की संपत्तियों की होगी जांच,जेल गए हैं पूर्व एमएलसी महमूद अली,जांच में राजस्व विभाग का सहयोग लिया जाएगा,गड़बड़ी मिलने पर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

 

➡इटावा- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा,तेज रफ्तार डीसीएम पीछे से खड़े बस में घुसी,3 लोगों की मौके पर हुई मौत,2 गंभीर घायल,ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की घटना.

 

➡लखीमपुर- पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बड़ी चोरी,90 हजार की नगदी, 5 लाख के गहने चोरी,घर से कुछ दूरी पर खेत में टूटे मिले बक्से,ईसानगर के खमरिया में हुई चोरी की वारदात.

 

➡टिहरी- चंबा-आराकोट मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक,SDRF की टीम ने घायल को किया रेस्क्यू,1 व्यक्ति की मौत,शव पोस्टमार्टम को भेजा,चम्बा थाने के चंबा-आराकोट मार्ग पर हादसा.

 

➡देहरादून- 1994 बैच के सिपाही सुरेश कंसवाल ने किया सुसाइड,सिपाही सुरेश कंसवाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,थाना प्रभारी रायपुर मनमोहन नेगी ने इसकी पुष्टि की.

 

➡रायबरेली- घोड़ी के खेत चरने पर दो पक्षो में मारपीट,गांव में तनाव की स्थिति, कई थानों की फोर्स तैनात,गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव का मामला.

 

➡बिजनौर- डीसीएम-ट्रैक्टर की टक्कर से 1 दर्जन लोग घायल,पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,नगीना थाना के सिटी डिग्री कॉलेज के पास हादसा.

 

➡प्रतापगढ़- जिला जेल के जेल कर्मी का वीडियो वायरल,बंदी से मिलाने के लिए रुपए ले रहा जेल कर्मी,पर्ची काउंटर पर रुपए लेते जेलकर्मी का है वीडियो.

 

➡अमेठी- CM योगी आदित्यनाथ का तिलोई आगमन आज,तेरहवीं संस्कार में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी,तेरहवीं संस्कार में यूपी के कई मंत्री भी पहुंचेंगे.

 

➡बागपत- बाइक सवार लुटेरों ने महिला से लूटी सोने की चेन,चौकी के पास ही लूट की वारदात को दिया अंजाम,खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात.

 

➡मथुरा- राया थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी निलंबित,जनता से अभद्रता और लापरवाही का है आरोप,एसएसपी अभिषेक यादव ने की कार्रवाई.

 

➡झांसी- ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत,हादले में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत,बरुआसागर थाने की सकरी पुलिया की घटना.

 

➡दिल्ली- श्रीलंका मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक,विदेश मंत्री एस जयशंकर की अगुवाई में होगी बैठक,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बैठक में रहेंगी मौजूद.

 

➡दिल्ली- महंगाई के मुद्दे पर संसद भवन में कांग्रेस का प्रदर्शन,महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेगी कांग्रेस,प्रदर्शन में राहुल गांधी के भी शामिल होने की संभावना.

 

➡दिल्ली- NCR में फिलहाल उमस भरी गर्मी राहत की संभावना कम,दिन में आज बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना,दिल्ली में पूरे हफ्ते हल्की-फुल्की बारिश की संभावना.

 

➡दिल्ली- दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो देरी से चल रही,तकनीकी गड़बड़ी से देरी से चल रही मेट्रो,इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक के बीच मेट्रो प्रभावित,ऑफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना.

 

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति पद के नामांकन करेंगी मार्गरेट अल्वा,आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी मार्गरेट अल्वा,विपक्ष की साझा उम्मीदवार हैं मार्गरेट अल्वा,उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को होगी वोटिंग.

 

➡दिल्ली- अग्निपथ योजना पर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई,योजना के खिलाफ दाखिल 3 याचिकाओं पर सुनवाई,अग्निपथ योजना पर रोक लगाने की मांग की गई,सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर होगी सुनवाई.

 

➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में कोरोना के 15,528 नए केस,24 घंटे में देश में कोरोना से 25 मरीजों की मौत,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,43,654,देश में कोरोना से अब तक कुल 43113623 ठीक हुए,देश में कोरोना से अब तक कुल 525785 मौत हुई.

 

➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह का राज्यसभा में नोटिस,CM केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा पर रोक लगाने पर नोटिस,संजय सिंह ने सदन में नियम 267 का नोटिस दिया,सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी से जवाब मांगा,निर्वाचित मुख्यमंत्री की यात्रा पर रोक क्यों?- संजय

 

➡दिल्ली- नूपुर शर्मा की याचिका पर SC में सुनवाई आज,जस्टिस सूर्यकांत,जमशेद पारडीवाला की बेंच करेगी सुनवाई,नूपुर शर्मा ने याचिका में गिरफ्तारी पर रोक की मांग की,सभी एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की,8 राज्यों में दर्ज 9 FIR में गिरफ्तारी पर रोक की मांग.

 

➡दिल्ली- प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्म,रेलवे ने आईआरसीटीसी को जारी किया सर्कुलर,पुराने आदेश में 50 रुपए फिक्स सर्विस चार्ज था,चाय पानी जैसी सुविधाएं सामान्य कीमत पर मिलेंगी,नाश्ता और खाना सफर के दौरान महंगा मिलेगा,राजधानी, दुरंतो, शताब्दी ट्रेन में लगता था सर्विस चार्ज.

 

➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह का केंद्र सरकार पर हमला,मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आया-संजय,अग्निवीर योजना में जाति पूछने पर सवाल उठाए,पहली बार ‘सेना भर्ती’ में जाति पूछी जा रही-संजय,क्या दलितों-पिछड़ों को सेना भर्ती के काबिल नहीं मानते?-संजय,मोदी जी आपको ‘अग्निवीर’ बनाना है या ‘जातिवीर’-संजय