November 17, 2025

उत्तर प्रदेश की अब तक की अहम खबरे –

Spread the love

*ए. टी. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 4 बजे तक…*

*दिनांक-01-07-2022,* *दिन: शुक्रवार*

 

 

✒️ *अलीगढ़ जिले में कोविड सैंपलिंग बंद*

अलीगढ़ में कोरोना के मरीजों का मिलना जारी है। पर शुक्रवार से कोविड सैम्पल लेने वाले एलटी कोविड सैंपलिंग ठप हो गयी है। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन, अस्पतालों में कोविड सैंपलिंग नहीं कि जा रही है। 30 जून को 20 से अधिक लैब टेकनीशियन की सेवा समाप्त कर दी गयी। कोविड की पहली और दूसरी लहर में जान की परवाह किये बिना लाखों लोगों की सैंपलिंग की। पर आज इन्ही की पेट पर लात मार दिया जाएगा। यही नहीं सबसे अधिक खतरनाक जोन में रहने वाले एलटी को टीकाकरण में भी वरीयता नही दी गयी थी। मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद इन्हें वैक्सीन लगाई गई थी। पर अब जिले कोविड सैंपलिंग नही हो पाएगी। 30 जून को सेवा समाप्त होने के बाद ये फिर से बेरोजगार हो जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि अभी रेनेयु करने के लिए शासन से कोई लेटर नहीं आया है। लेटर नहीं आता तो सेवा समाप्त मानी जायेगी। फिलहाल सभी एलटी को रेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

✒️ *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन्मदिन पर अखिलेश यादव को दी बधाई*

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज यानी एक जुलाई को 49वां जन्मदिन है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख् मुयमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन पर अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इसके साथ ही उन्होंने जन्मदिन की बधाई का ट्वीट भी किया है।

 

 

✒️ *अलीगढ़ के डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार का बेसिक शिक्षा में हुआ तबादला, जय प्रताप सिंह बने डीआईओएस अलीगढ़*

अलीगढ़ के नए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) जय प्रताप सिंह हो गए हैं। वह नवप्रोन्नत होकर आए हैं। निवर्तमान डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में जाएंगे।, कहांं जाएंगे अभी यह तय नहीं है। वह प्रतिक्षा सूची में हैं। डा शर्मा ने 2017 में अलीगढ़ में चार्ज संभाला था। यूपी बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैकर व जिला मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से आनलाइन करके नकल पर नकेल लगाने का काम इन्हीं के कार्यकाल में हुआ है। बाद में अलीगढ़ में नकल रोकने के इस माडल को सरकार ने पूरे प्रदेश में लागू किया है।

 

✒️ *श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में आठ वादों पर मथुरा की सिविल डिवीजन बेंच में आज नहीं हो सकी सुनवाई, अगली तारीख तय*

श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले में शुक्रवार को आठ वादों पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सुनवाई होनी थी। लेकिन शोकावकाश के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने मनीष यादव और महेंद्र प्रताप सिंह के मामले में सुनवाई के लिए पांच जुलाई की तारीख तय की है। जबकि शैलेंद्र सिंह , दिनेश शर्मा, अनिल त्रिपाठी, पंकज, पवन शास्त्री और रंजना अग्निहोत्री के मामले में सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तिथि तय की है,श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में शुक्रवार को आठ वादों पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सुनवाई होनी थी। इन वादों में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह हटाकर पूरी जमीन श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपने की मांग की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी पिछले दिनों श्रीकृष्ण जन्मस्थान से जुड़े मामलों की एक साथ सुनवाई कर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए थे। अब तक इस मामले में दस वाद अदालत में दायर हो चुके हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह हटाने की मांग को लेकर सबसे पहला वाद 26 सितंबर 2020 को दायर किया गया था। तब से अब तक इस मामले में 10 वाद अलग-अलग लोगों ने दायर किए हैं। सभी की सुनवाई इसमें सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में होनी है।

 

✒️ *व्हाट्सएप के जमाने में ‘पोस्टडेटेड’ हुआ पोस्ट कार्ड, 1879 में आज ही के दिन हुई थी भारत में शुरुआत*

एक वक्त था जब फिल्मों में हिरोइन गीत गाती थी…खत लिख दे सांवरिया के नाम बाबू, कोरे कागज पर लिख दे सलाम बाबू। जाहिर सी बात है यह खत किसी एन्वेलप, अंतरदेशीय या किसी पोस्ट कार्ड पर ही लिखे जाते रहे होंगे। लेकिन, बदलती तकनीक ने अब इन सभी को अप्रासंगिक कर दिया है। एसएमएस और व्हाट्सएप के इस दौर में संवाद के इन माध्यमों की कोई पूछ नहीं है,भारत में पोस्टकार्ड की आधिकारिक शुरुआत 1 जुलाई, 1879 से ही मानी जाती है। अभी हाल ही के वर्षों में आई संगीता और रत्नेश माथुर की किताब में इस बात का विस्तार से जिक्र है कि शुरुआत में इसे किस तरह लोगों ने हाथों हाथ लिया। आलम यह रहा कि महज चार साल बाद 1883 में यह लाखों की संख्या में बिके। न केवल अंग्रेजों ने बल्कि भारतीयों ने भी इस नई सुविधा का खुलकर लाभ लिया और दशकों तक अपने परिचितों और परिजनों का सुख बांटने का इसे महत्वपूर्ण जरिया बनाए रखा। यह स्थिति करीब दो दशक पहले तक कामयाब रही, लेकिन मोबाइल फोन पर पहले एसएमएस और अब व्हाट्सएप ने पोस्ट कार्ड की बादशाहत को एक झटके में छिन्न-भिन्न कर दिया,आज हालात यह हैं कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जैसे जिले में जहां कि आबादी 20 लाख से भी ज्यादा है उस जिले में बमुश्किल एक हजार पोस्ट कार्ड भी नहीं बिकते हैं। पोस्ट ऑफिस से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दिन में एक पोस्ट ऑफिस पर केवल 25 ले 30 पोस्ट कार्ड ही बिक जाएं तो गनीमत समझिए। वहीं सालाना केवल 8 से 10 हजार तक ही पोस्ट कार्ड जिले में बिकते हैं। संगीता और रत्नेश माथुर की पुस्तक में कहा गया है कि 21 फरवरी 1911 को ब्रिटिश पायलट वाल्टर विंडहैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जब हवाई जहाज ने भारतीय आसमान में उड़ान भरी थी, उस वक्त इलाहाबाद में होली ट्रिनिटी चर्च के पादरी ने भारतीय डाक विभाग और इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले एक फ्रांसीसी पायलट हेनरी पेक्वेट से अनुरोध किया कि इलाहाबाद पोलो फील्ड से नैनी तक एक छोटी सात मील की यात्रा करें, ताकि युवा छात्रावास तक कुछ पत्र छोड़ सकें, इस उड़ान के सभी पत्रों और पोस्टकार्ड पर एक निशान और दिन की तारीख के साथ मोहर लगाई गई थी, जिससे वे आज तक लोकप्रिय संग्रहणीय बन गए हैं।

 

✒️ *महाराष्ट्र, उत्तराखंड, अरुणाचल… सत्ता के लिए पैसे और बाहुबल का नग्न प्रदर्शन कर रही भाजपा: कांग्रेस*

कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भाजपा पर अनैतिक रूप से महाराष्ट्र की सत्ता हथियाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर दिया। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पैसे और बाहुबल के नग्न प्रदर्शन से राज्य सरकार पर कब्जा कर लिया है। बीजेपी किसी भी कीमत पर सीधे या रिमोट कंट्रोल से सत्ता हथियाना चाहती है। महाराष्ट्र में जो हुआ वह भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।रमेश ने कहा कि 2014 से ही भाजपा का मुख्य ध्यान जनता की सेवा करने के बजाय राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिराने पर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपालों, स्पीकर्स और प्रवर्तन निदेशालय व केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी एजेंसियों का खुले तौर पर दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “विधायकों को खरीदना इतना आम हो गया है कि वित्त मंत्री ने आज जब खरीद-फरोख्त पर जीएसटी लगाने का सुझाव दिया तो उन्होंने सच उगल दिया।”रमेश ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए धनबल के दुरुपयोग से लेकर ध्रुवीकरण और हिंसा तक जा सकती है। इन तमाम हथकंडों का इस्तेमाल करने के बावजूद अगर मतदाता उन्हें खारिज कर देते हैं तो वे चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिश रचने लगते हैं।

 

✒️ *बसपा में मंडल खत्म कर जोन व्यवस्था लागू, प्रदेश प्रभारी हटाए, निकाय कमेटी गठित*

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर संगठन में व्यापक फेरबदल किया है। मंडलीय व्यवस्था को समाप्त करते प्रदेश को छह भागों में बांटते हुए तीन-तीन मंडल का एक जोन बनाया है। प्रत्येक जोन में दो-दो मुख्य जोन इंचार्ज बनाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी का पद भी समाप्त कर दिया गया है। बसपा सुप्रीमो ने मंडल प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें संगठन के विस्तार को लेकर दी गई जिम्मेदारियों की चर्चा की गई। बसपा में अभी तक मंडलीय व्यवस्था थी। इसमें तीन प्रभारी हुआ करते थे। मायावती को सीधे फीडबैक देने के लिए मुनकाद अली, राजकुमार गौतम और विजय प्रताप तीन प्रदेश प्रभारी बनाए गए थे। ये सभी व्यवस्थाएं समाप्त कर दी गई है नई व्यवस्था में तीन मंडल पर एक जोन इसमें दो मुख्य जोन इंचार्ज और प्रत्येक मंडल पर तीन से पांच प्रभारी बनाए गए हैं। मंडल स्तर पर यह काम देखेंगे और मुख्य जोन इंचार्ज को इसकी सूचना देंगे। मुख्य जोन इंचार्ज मायावती को सीधे रिपोर्ट करेंगे,गोरखपुर, बस्ती व देवीपाटन- दिनेश चंद्र, सुधीर भारती, अयोध्या, वाराणसी, आजमगढ़- शमसुद्दीन राइन, मदन राम, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद- नौशाद अली, राजकुमार गौतम, आगरा, अलीगढ़, बरेली- मुनकाद अली व सूरज पाल सिंह, कानपुर, झांसी, चित्रकूट- विजय प्रताप, बीबी अंबेडकर और लखनऊ प्रयागराज व मिर्जापुर- घनश्याम चंद्र खरवार व अखिलेश अंबेडकर को जिम्मेदारी दी गई है।चुनाव को देखते हुए सभी निकायों में कमेटियों के गठन का निर्देश दिया गया है। इसमें सभी वर्गों को रखा जाएगा। इसके आधार पर ही उम्मीदवारों का पैनल तैयार करते हुए पार्टी मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। क्षेत्र में मजबूत पकड़ वाले को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा।

 

✒️ *छह दिन देरी से आए मॉनसून ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ा, तीन दिन होगी तेज बारिश*

छह दिन की देरी से लखनऊ में दाखिल हुए मानसून में जोरदार एंट्री ली। गुरुवार तड़के करीब तीन बजे शुरू हुई रिमझिम फुहारें गुरुवार पूरे दिन बरसती रहीं। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की लखनऊ में एंट्री हो गई है। गुरुवार बीते तीन वर्षों में जून में एक दिन के अंदर सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट आई और यह 26 डिग्री तक आ गया। शहर में मानसून की पहली ही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। शहरी इलाकों में पांच से दस घंटे तो ग्रामीण क्षेत्रों को 15 घंटे तक बिजली के लिए तरसना पड़ा। शहर में खुदी सड़कें रिमझिम बारिश के बाद खतरनाक हो गई, जिन पर फिसलकर कई लोग घायल हो गए। कुछ इलाकों में जलभराव की भी सूचना रही। वहीं बारिश की बूंदों के लिए तरस रहे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। मानसून इस बार लखनऊ में सबसे लेटलतीफ पहुंचा। दस वर्षों में मानसून की यह सबसे देर में इंट्री रही। पिछले साल 18 जून को ही मानसून आ गया था। 2018 एवं 2019 में 27 जून को पहुंचा था।

 

✒️ *इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 के लिए टीम इंडिया का एलान, रोहित-कोहली की वापसी*

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं, अर्शदीप सिंह को वनडे में पहली टीम में शामिल किया गया है।पहले टी20 के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को नहीं चुना गया है। ये पांचों खिलाड़ी टेस्ट मैच की टीम में शामिल हैं। रोहित कोरोन संक्रमित होने के कारण टेस्ट में नहीं खेलेंगे। पहले टी20 के लिए चुने गए ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वेंकटेश अय्यर और अर्शदीप सिंह को दूसरे और तीसरे टी20 के लिए नहीं चुना गया है।

*पहले टी20 के लिए भारतीय टीम:* रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

*दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया:* रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान,हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

*वनडे टीम:* रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

 

✒️ *सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज से बैन, इन 19 चीजों पर लगी रोक*

प्लास्टिक की बर्बादी को कम करने के लिए केंद्र द्वारा चुनिंदा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध आज से लागू हो गया है।सिंगल-यूज प्लास्टिक आमतौर पर ऐसी वस्तुएं होती हैं जिन्हें केवल एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाता है और रीसाइक्लिंग प्रक्रिया के लिए नहीं जाता है। प्लास्टिक प्रदूषण में इनका बड़ा योगदान है।राज्य सरकारें एक अभियान शुरू कर ऐसी वस्तुओं के निर्माण, वितरण, भंडारण और बिक्री से जुड़ी इकाइयों को बंद कराने की पहल करेंगी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत जुर्माना, जेल की अवधि या दोनों शामिल हैं,अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। प्रतिबंधित एसयूपी वस्तुओं के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग की जांच के लिए विशेष प्रवर्तन दल गठित किए गए हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी प्रतिबंधित एसयूपी वस्तु की अंतरराज्यीय आवाजाही को रोकने के लिए सीमा चौकियां स्थापित करने का भी आदेश दिया गया है।

 

✒️ *सासनी गेट क्षेत्र के हिंदुत्ववादी नेता को फोन पर दी हाथ-पैर व जीभ काटने की धमक*

अलीगढ़ सासनीगेट क्षेत्र के हिंदुत्ववादी नेता ने कुछ नंबरों से लगातार धमकी देने का आरोप लगाया है। कहा है कि आरोपित ने हाथ-पैर व जीभ काटने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाथ-पैर व जीभ काटने की धमकी पला रोड गली नंबर 11-बी निवासी राष्ट्रीय हिंदूयुवा वाहिनी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रुद्रा पंडित उर्फ राहुल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 14 अप्रैल से उन्हें लगातार अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे काल आ रहे हैं। इसमें आरोपित ने गालीगलौज करते हुए हाथ-पैर व जीभ काटने की धमकी दी है। जल्द ही सबक सिखाने की भी धमकी दी। परिचित के माध्यम से रुद्र ने आरोपितों के नाम भी पता लगाए हैं, मगर उनका पता नहीं चल सका है। इससे उसकी जान को खतरा है। थाने में रुद्र के साथ शोभित चौधरी, खिलेंद्र पंडित, वेद प्रकाश दीक्षित, माधव सिंह , तुषार गिरी, कन्हैया वर्मा आदि मौजूद थे। सीओ प्रथम अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

 

✒️ *एमएससी छात्रा की गोली मारकर हत्या में दोषी को आजीवन कारावास*

एससी-एसटी की विशेष अदालत के न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल ने पांच साल पहले रामघाट रोड पर एसएमवी इंटर कालेज के पास मोबाइल की दुकान में एमएससी की छात्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इसमें से 30 हजार रुपये वादी को बतौर क्षति पूर्ति देने के आदेश दिए है,अभियोजन की ओर से विशेषशे लोक अभियोजक चमन प्रकाश शर्मा व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर दीक्षित ने की। उन्होंने बताया कि आंबेडकर नगर निवासी राधाचरन की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें कहा था कि उनकी 25 वर्षीय बेटी बबीता नौ मई 2017 को दोपहर डेढ़ बजे मोबाइल ठीक कराने के लिए रामघाट रोड स्थित एसएमबी कालेज के पास स्थित दुकान पर गई थी। शाम चार बजे सूचना मिली कि सुरेंद्र नगर निवासी दुकानदार अरुण कुमार वार्ष्णेय ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है और उसकी लाश को आल्टो कार (डीएल-3 सीसीएफ 2071) से ठिकाने लगाने ले जा रहा था। पुलिस ने घंटाघर के पास से आरोपित अरुण को दबोचा था। .32 की पिस्टल भी बरामद हुई थी, जिससे गोली मारी गई थी। कार में बबीता का शव था। चूंकि छात्रा अनुसूचित जाति की थी तो इसमें एससी-एसटी की धारा भी जोड़ी गई। पुलिस के मुताबिक, अरुण ने पूछताछ में बताया था कि शव उसकी प्रेमिका का है, जो आखिरी अड्डा नाम से संचालित उसकी दुकान पर आई थी। वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े में उसने पिस्टल से गोली मार दी थी और शव को छिपाने ले जा रहा था। विशेषलोक अभियोजक ने बताया कि मामले में कुल 10 गवाह कराए गए। मिशन शक्ति के तहत मजबूती से पैरवी की गई ।

 

✒️ *इगलास में जच्चा-बच्चा की मौत पर मां जीवन अस्पताल सील*

इगलास के मां जीवन अस्पताल में प्रसव के दौरान गांव रामपुर की जच्चा व बच्चा की मौत पर सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है। अस्पताल संचालक को चार जुलाई को प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है।उधर, कोतवाल का कहना है कि मृतका की मौत का कारण जानने के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। विसरा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। आरोपी डॉक्टर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।गांव रामपुर निवासी शिखा को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। परिजन उसे मां जीवन अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान गर्भवती का पेट तो चीर दिया, लेकिन बच्चा बाहर नहीं निकाला और टांके लगाकर जेएन मेडिकल कॉलेज में ले जाने के लिए कह दिया। इस दौरान जच्चा व बच्चा दोनों की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को सीएमओ डॉ. नीरज के आदेश पर एसीएमओ डॉ. बीके राजपूत मामले की जांच करने पहुंचे। उन्होंने सीएमओ के आदेश पर अस्पताल को सील कर दिया। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल संचालक को चार जुलाई बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

 

✒️ *सिविल लाइन क्षेत्र में 2 दिन से गायब युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत*

थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव भरेती निवासी सोनू (24 वर्षीय) पुत्र रघुवीर सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था और 6 भाइयों में सबसे छोटा था, 2 दिन पूर्व किसी बात को लेकर परिवारी जनों से विवाद हो गया जिसके चलते वह घर से निकल गया हो और फिर वापस नहीं लौटा परिजनों से तलाश करने में जुट गए लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला शुक्रवार की सुबह थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जलालपुर पुलिस से आगे रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला, सूचना मिलने पर इलाका पुलिस सहित काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए, सूचना मिलने पर सोनू के परिजन भी रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त सोनू के रूप में उसके भाई लाखन ने की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

✒️ *क्वार्सी क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*

थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव जलकौरा निवासी हरकेश 21 वर्षीय पुत्र गंगा सहाय अपनी बीवी और भाइयों के साथ परिवार के साथ ही रहता था, गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर पत्नी सीमा से उसका विवाद हो गया जिसके चलते वह अपनी पत्नी को उसके मायके अतरौली क्षेत्र के गांव महल छुड़ाया और वापस करा कर कमरे में बंद होकर पंखे से फांसी के फंदे पर झूल गया, काफी देर तक कमरे से बाहर हरकेश नहीं निकला तो परिजनों ने जंगले से जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई हरकेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था यह देख परिजनों की चीख निकल गई, शोर शराबा सुनकर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची और कमरे का गीत तोड़कर हरकेश के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

 

✒️ *सासनीगेट क्षेत्र में नशे में झगड़ा होने पर की थी टिर्री चालक की हत्या*

अलीगढ़ सासनीगेट पुलिस ने टिर्री चालक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपितों व टिर्री चालक ने मडराक में शराब पी थी। इसके बाद ई-रिक्शा में बैठकर जाने लगे, तो नशे में झगड़ा हो गया। इसी बात पर पला फाटक के पास आरोपितों ने चालक से मारपीट की और उसे पोखर में फेंक दिया। बाद में टिर्री की बैट्री भी चोरी कर ले गए,मडराक निवासी 60 वर्षी नसरुद्दीन उर्फ नसरुआ 18 जून को मडराक से सवारी लेकर निकले थे। लेकिन, घर नहीं लौटे तो अगले दिन गुमशुदगी दर्ज कराई गई। आठ दिन बाद 26 जून को सासनीगेट क्षेत्र के पला फाटक के पास पोखर में नसरुद्दीन का शव पड़ा मिला था। एडीए पुलिस चौकी के पास लगे कैमरे में तीन लोग ई-रिक्शा से बैट्री चोरी करते दिखे थे। वहीं गुमशुदगी को अज्ञात में हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सीसीटीवी खंगाले गए तो आरोपित आते- जाते कैमरों में ट्रेस हो गए। इसी आधार पर सासनीगेट थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा की टीम ने बुधवार रात को मंदिर का नगला पड़िया वली अांबेडकर धर्मशाला के पास से तीनों को दबोच लिया। जयगंज स्थित सराय पठान मोहल्ला जयगंज निवासी राहुल, सराय भोलानाथ लड़िया निवासी कमल माहौर (मूलमू निवासी नानऊ, अकराबाद) व मंदिर का नगला निवासी विजेंद्र उर्फ आशू उर्फ टेशा (मूलमू निवासी जलाली, हरदुआगंज) हैं। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन शाम करीब सात बजे तीनों प्लेटीना बाइक से मडराक में नुमाइश देखने गए थे। वहां ठेके से शराब खरीदकर पी। साथ में टिर्री चालक ने भी शराब पी थी। इसके बाद तीनों ने नसरुद्दीन की टिर्री को नगला मंदिर जाने के लिए तय किया। राहुल बाइक लेकर चल रह था। जबकि कमल व विजेंद्र टिर्री में बैठे थे। रास्ते में नशे में ही उनका चालक से झगड़ा हो गया। इसी विवाद में तीनों पला फाटक की तरफ काम का हवाला देकर टिर्री को ले गए। वहां नसरुद्दीन के साथ मारपीट की और उसे तालाब में धक्का दे दिया था। इसके बाद टिर्री को एडीए चौकी के पास खड़ा करके भाग गए थे। टिर्री की बैट्री निकाल ली थी, जिसे साढ़े सात हजार रुपये में बेच दिया था।

 

 

 

*ए. टी. न्यूज अलीगढ़*

*अलीगढ़ की ताजा ख़बरों के लिए खबरों की जानकारी देने और विज्ञापन (एसएमएस, वॉइस एसएमएस, वाट्सएप इमेज, वाट्सएप क्लीपिंग एवं रिसेप्शन सॉफ्टवेयर) कराने के लिए सम्पर्क करें 83078-83078 एवम् सूचना प्रकाशित कराने हेतु उक्त मेल आईडी atnews9457901100@gmail.com पर भेजें*।