प्रतापगढ़-उड़नखटोला से पिया के घर आई दुल्हन, 11 लाख रुपये खर्च कर गुजरात के व्यापारी पहुंचे पैतृक गांव-
प्रयागराज:- यूपी के प्रतापगढ़ जिले में अनोखे अंदाज में दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची। गुजरात के व्यापारी के पुत्र के विवाह के बाद नई नवेली दुल्हन के स्वागत में सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे। यह सब कुछ हुआ मंगलवार की दोपहर में। हेलीकाप्टर को उतरने के लिए हेलीपैड भी बनवाया गया। जिला प्रशासन से स्वीकृति भी ली गई। यह प्रतापगढ़ के एक गांव में नजर आया।
पुरखों के गांव की मिट्टी की खुशबू खींच लाई : अनिल पांडेय के बेटे वैभव की शादी रानीगंज के ही परमा का पूरा केवराकला निवासी रमेश मिश्रा की बेटी निशा से 22 अप्रैल को गुजरात (स्टैचू आफ युनिटी परिसर) में हुई थी। रमेश मुंबई के कपड़ा व्यापारी हैं। अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए एवं घर की बड़ी बहू के प्रथम आगमन को यादगार बनाने के लिए अनिल ने बेटे व बहू का स्वागत समारोह न तो गुजरात में कर रहे, न मुंबई के फाइव स्टार होटल में। वह अपने पुरखों के गांव की मिट्टी की खुशबू व बचपन की यादें ताजा करने के लिए हेलीकाप्टर से आज मंगलवार को बहू-बेटे को लिवाकर पैतृक आवास चंदेलेपुर पहुंचे।
नई नवेली दूल्हन का भव्य स्वागत : नई नवेली दुल्हन के स्वागत में अनिल के परिवार वालों के साथ ही गांववाले तैयार थे। आसमान में हेलीकाप्टर दिखा तो नीचे मौजूद लोग उत्साहित हो गए। बहू का भव्य स्वागत किया गया। परंपरागत ढंग से श्रीरामचरित मानस का आयोजन होगा। साथ ही अन्य सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रम भी होंगे।
दिल्ली से की थी हेलीकाप्टर की बुकिंग : उड़नखटोल की बुकिंग दिल्ली से हुई। इसके किराए में 11 लाख रुपये खर्च हुए। हेलीपैड बनाने को लोक निर्माण, सुरक्षा के लिए पुलिस, फायर विभाग समेत विभागों की स्वीकृति भी ली गई। व्यवस्थाओं में लगा निर्धारित शुल्क भी दिया गया। तहसील प्रशासन ने घर के बगल खेत में हेलीपैड बनवाया गया। पुलिस भी गांव पहुंची। गांव वालों में इस बहू आगमन को लेकर उत्सुकता थी।





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-