October 2, 2024

उचक्कों के चक्कर में पड़कर किशोरी ने दे दी अपनी जान-

Spread the love

उचक्कों के चक्कर में पड़कर किशोरी ने दे दी अपनी जान

 

कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया पश्चिम गांव में 3 हफ्ते पहले चंद्र शंकर पुत्र शीतला प्रसाद साहू और राहुल पुत्र शीतला प्रसाद साहू ने गांव के ही गुड्डू पुत्र सोनेलाल की पुत्री उम्र लगभग 14 वर्ष को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था जिससे किशोरी ने 3 हफ्ते पहले ट्रेन से कटकर अपनी जान गवा दी किशोरी के पिता ने अपनी पुत्री की खोजबीन करता रहा किंतु कहीं अता पता नहीं चला जब किशोरी ने ट्रेन से के आगे कूदकर ट्रेन से कटकर अपनी जान गवा दी तो उसकी लाश शिनाख्त में आई की किशोरी गुड्डू पुत्र सोनेलाल की पुत्री है किशोरी का पिता ने गांव के ही चंद्र शंकर और राहुल साहू के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है कोखराज पुलिस ने लिखित तहरीर पाकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।