आरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज______
प्रयागराज: होलागढ़ क्षेत्र की एक युवती ने आरपीएफ के एक जवान और उसके भाई के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आरपीएफ का जवान शादी का झांसा देकर उसे उड़ीसा ले गया। जहां उसके साथ जोर जबरदस्ती की। लौट के आने के बाद उसने गर्भवती होने पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने सगे भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है|
होलागढ़ क्षेत्र की एक युवती का आरोप है कि शादी करने का झांसा देकर प्रतापगढ़ का एक युवक जो कि आरपीएफ में जवान है, उसे उड़ीसा ले गया। वहां उसके साथ जोर जबरदस्ती की। लौटने के कुछ समय बाद वह गर्भवती हो गई तो शादी करने की जिद पर अड़ गई। इस पर युवक ने उसको अपने घर बुलाकर गर्भपात की दवा खिलाने का प्रयास किया|
इसी दौरान जवान के भाई ने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता होलागढ़ थाने पहुंची और पुलिस को आप बीती बताते हुए नामजद तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने आरपीएफ के जवान शंभूनाथ के खिलाफ दुष्कर्म और उसके भाई सोनू, निवासी शिंहागी, रानीगंज, प्रतापगढ़ पर छेड़छाड़ समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है|
पीड़िता की तहरीर पर दो सगे भाइयों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है| जांच पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी| – अमित कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, होलागढ़
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-