प्रतापगढ़– आन लाइन चालान के नाम पर आम आदमी हो गए परेशान । चाहे यातायात विभाग हो या परिवाहन विभाग ARTO प्रतापगढ़ इन्हें सिर्फ घूसखोरी से है मतलब । अब यातायात विभाग को ही देख ले चालान करने वाले साहेब को इतना भी नही पता कि बाइक का नम्बर क्या है।बस बिना हेल्मेट का कोई बाइक सवार दिखा तो कर कर दिए बाइक का आन लाइन चालान। बाइक किसी दूसरे का चालान भरे कोई दूसरा।। दरसल UP72 BM 5035 प्लेटीना बाइक का वाहन स्वामी के मोबाइल पर 1000 चालान का मैसेज आया तो युवक हो गया परेसान उसे समझ मे नही आया कि घर पर बाइक खड़ी है तो कैसे हो गया चलाना जब वाहन मालिक आन लाइन चालान चेक किया तो हो गया परेसान बाइक का नम्बर दिख रहा UP72BM6035 हीरो की और चलाना कर दिए UP72BM 5035 की । अभी कुछ दिनों पहले यातायात विभाग बस का चालान बिना हेलमेट का कर दिए थे जिसमें हुई थी विभाग की खूब।किरकरी । विकास जायसवाल
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-