आनंदपुरम स्थित निजी विद्यालय पर चल रहे गणतंत्र दिवस समारोह को देख रुक गये कलमकार के कदम! बच्चों के मुख से
गूंजते राष्ट्रगीतों ने जगाया देश भक्ति का जज्बा! हर दिल ने गाया वंदेमातरम और सलाम हिंदुस्तान!
सोनभद्र! मनोहर विचारधारा न्यूज! म्योरपुर का साउथ एक्सटेंशन कहा जाने वाला आनंदपुर जहां स्थित है इलाके का प्रमुख और प्रतिष्ठित इंगलिश मीडियम स्कूल,! इस लेखक को इत्तेफाक वहां का दृश्य देख रुकना पडा़! गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां स्कूल के सड़क सटे प्रमुख द्वार से साफ नजर आ रही थीं! साफ सुथरी ड्रेस में स्कूली बच्चों की मौजूदगी उनकी स्पीच उनके द्वारा गाये गीत संगीत आदि सभी कुछ काफी मनभावन और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने वाला था! खास तौर पर कालोनी के ही मित्र नंदलाल गुप्ता की लड़की और उसकी सहेली ने एक देश भक्ति वाला मार्डन म्यूजिक से सजा फिल्मी गाना सुना कर सबको प्रभावित कर दिया! उम्दा स्वर सुर व ताल ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया! हम हैं हिंदुस्तानी और जय हिंद जय हिंद के उद्घोष से गुंजायमान मून स्टार का स्कूली परिसर देखा जाये तो अपने आप में पूरा हिंदुस्तान समेटे हुये था! जाति-धर्म अमीर गरीब सभी तरह की बंदिशों से मुक्त ये होनहार स्कूली छात्र छात्राें देश और अपने मादरे वतन के भावी कर्णधार हैं! सैल्यूट है
इन्हे! इनको मेरा सलाम?
एस एम श्रीवास्तव
लेखक/पत्रकार/वास्तुविद
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-