*प्रेस नोट थाना कैण्ट, गोरखपुर दिनांक 06.08.2022*
*आटो गैंग के दो टप्पेबाज, चोरी/ टप्पेबाजी के माल के साथ गिरफ्तार*
*जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अं0सं0 572/2022 धारा 379//420 भादवि बढोत्तरी धारा 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. विकास कुमार सोनकर पुत्र वर्मा सोनकर निवासी अमरुद मण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 2. दीपक उर्फ रंजन डोम पुत्र महिपाल डोम निवासी पाकड़गांव थाना बगहा बेतिया बिहार हालपता लालडिग्गी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से चोरी की 02 अदद पाजेब/पायल बरामद करते हुए आज दिनांक 06.08.2022 समय करीब 05:00 बजे फलमण्डी से आवास विकास कालोनी बेतियाहाता आने वाले रास्ते की मोड़ से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-*
अभियुक्त विकास कुमार सोनकर व दीपक उर्फ रंजन डोम से पूछने पर बता रहे है कि हम दोनो अपने साथी करन डोम पुत्र जितेन्द्र डोम निवासी लालडिग्गी पावर हाउस थाना राजघाट गोरखपुर के साथ आटो लेकर घुमते रहते है जैसे ही कोई अकेली महिला दिखती है तो उसे अपने आटो में बैठाकर घुमाते हुए ले जाते है और महिला को बरगला कर उसके गहनो को निकलाकर झोले मे रखवा देते है कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है, गहने को निकाल कर झोले में रख लिजिए नही तो वो लोग ले लेगे । इस प्रकार हम लोग झांसा देकर महिलाओ से गहना निकलवाकर झोले मे रखवा लेते है और मौका पाते ही झोले को बदल देते है या गहनों को चुरा लेते है ।
इसी तरह की घटना हम लोगो ने दिनांक 24.06.2022 को एक अकेली महिला को रुस्तमपुर चौराहे से अपने आटो में बैठाया था और उस महिला को धोखा देकर उसका मंगलसूत्र, झुमका, करधन, पायल आदि सब जेवर चुरा लिये थे उसी में का यह बचा हुआ पाजेब है । जिसे हम दोनो ने एक एक बाट लिया था । यह वही पायल है जिसे आप लोगो ने हमलोगो से बरामद किया है । उक्त टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1.. विकास कुमार सोनकर पुत्र वर्मा सोनकर निवासी अमरुद मण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2. दीपक उर्फ रंजन डोम पुत्र महिपाल डोम निवासी पाकड़गांव थाना बगहा बेतिया बिहार हालपता लालडिग्गी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
*अपराधिक इतिहास:-*
*अभियुक्त विकास कुमार सोनकर उपरोक्त*
1. मु0अ0सं0 – 572/2022 धारा 379//420/411 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
2. मु0अ0सं0- 232/21 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना राजघाट गोरखपुर
*अभियुक्त दीपक उर्फ रंजन डोम उपरोक्त*
1. मु0अ0सं0 – 572/2022 धारा 379//420/411 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
2. मु0अ0सं0- 16/21 धारा 393 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
*बरामदगी-*
1. एक अदद पाजेब/ पायल
2. अपराध में प्रयुक्त आटो- UP 53 GT
*गिरफ्तारी का स्थान /समय:-*
फलमण्डी से आवास विकास कालोनी बेतियाहाता आने वाले रास्ते की मोड़ से /दिनांक 06.08.22 समय करीब 05:00 बजे
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव चौकी प्रभारी बेतियाहाता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. कां0 विशाल कुमार शर्मा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 शिवानन्द कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-