*आज जिले में पूर्वाहन तक 108 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिल, दो की हुई मौत*
*जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1466*
आज जिले में मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 475 रिपोर्ट में से 108 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि 2 मरीजों की मृत्यु हो गयी है।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2558 हो गया है। जबकि 1041 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1466 है। जबकि 51 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।





More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ