आगरा के फतेहपुर सीकरी कस्बे के होटलों में देह व्यापार चलने की सूचना पुलिस ने बुधवार को एक होटल मे छापेमारी की। जहां से चार युगलों को हिरासत में लिया गया। जांच के बाद युवकों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। जबकि युवतियों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। कस्बे व हाईवे के होटलो में देह व्यापार चलने की सूचना पर थाना पुलिस ने दबिश दी।
इस दौरान एक होटल से चार युवतियों के साथ युवकों को संदिग्ध हालत पकड़ा गया। सभी को पुलिस लेकर थाने आई। साथ ही होटल के रजिस्टर को कब्जे में लिया।
क्षेत्राधिकारी नम्रता श्रीवास्तव ने पहुंच गई। उन्होंने युवतियों और युवकों से उनके संबंध आदि की बावत गहराई से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी लोग बालिग हैं।
इसमें दो शादीशुदा भी हैं। जबकि दो युगलों की सगाई हो चुकी है। वहीं होटल रजिस्टर मे पुरुषों के पहचान पत्र भी मिले। मामले में पुलिस ने युवतियों के परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।
वहीं पकड़े गए नेत्रपाल निवासी लोहकरेरा सिकंदरा, अमित निवासी बिधौली खेरागढ़, रवि निवासी जीवनी मंडी आगरा एवं अरुण निवासी प्रेमनगर राजपुर चुंगी आगरा के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-