**यूपीः आईपीएस अफसर अलंकृता सिंह सस्पेंड, 6 महीने से हैं गैरहाजिर**
*लखनऊः शासन ने 2008 बैच की आईपीएस अफसर अलंकृता सिंह को निलम्बित कर दिया है। वो छह महीने से बिना छुट्टी स्वीकृत कराए दफ्तर से ग़ायब थीं। इसकी रिपोर्ट तलब होने के बाद सीएम कार्यालय ने सस्पेंड करने की कार्रवाई की है।*
*यह आदेश अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से जारी हुआ है। इसमें लिखा गया कि 19 अक्टूबर 2021 की रात को वाट्सऐप कॉल के जरिए सामने आया कि वो लंदन में थीं। इसके बाद वो लगातार अनुपस्थित बनी रही है। उनके विदेश जाने की शासकीय स्वीकृति भी नहीं ली गई थी। 6 महीने की गैरहाजिरी को अनुशासनहीनता माना गया है।*
*इससे पहले सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद एसएसपी भी अलग-अलग मामलों में निलंबित किए जा चुके हैं।*
More Stories
लखनऊ-मुख्यमंत्री टीम-9 के साथ की बैठक-
स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि – डीएम
लंबी छुट्टी पर एसपी, नए की तलाश, आठ और जिलों को नए एसएसपी का इंतजार-