July 8, 2025

आईआईटी बीएचयू के एम.टेक छात्र ने लगाई फांसी-

Spread the love

*आईआईटी बीएचयू के एम.टेक छात्र ने लगाई फांसी*

 

*विश्वेसुरैया हॉस्टल के कमरे में मिली लाश,मौके पर लंका पुलिस पहुंची,शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू*

 

लंका थाना क्षेत्र स्थित बीएचयू आईआईटी के एम.टेक द्वितीय वर्ष के छात्र हाथरस के हसायन पिछौती गांव निवासी भगवान सिंह (26) की लाश रविवार को उसके विश्वेसुरैया हॉस्टल के कमरा नम्बर 228 में फंदे से लटकी मिली। एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की आरंभिक छानबीन में प्लेसमेंट न होने हताश था। अपने दोस्तों से वह अक्सर इस पर बातचीत करता था।