October 3, 2024

अश्वघोष विशाल बुद्ध विहार से चोर उठा ले गए 50 हजार का समान-

Spread the love

*अश्वघोष विशाल बुद्ध विहार से चोर उठा ले गए 50 हजार का समान*

 

*कौशांबी* चरवा थाना अंतर्गत नीबी शाना गांव में स्थित अस्वधोष विसाल बुद्ध विहार से बीती रात चोर 50 हजार रुपए कीमत का सामान उठा ले गए हैं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है बताया जाता है कि इसके पहले भी बुद्ध विहार में चोरी का प्रयास हो चुका है थाने में दिए शिकायती पत्र के मुताबिक 26 नवंबर की रात्रि 9:00 बजे बुद्ध विहार परिसर में लगा 4 हाईमास्ट लाइट व केबिल तार काट कर चोर उठा ले गए संस्थापक रामविशाल पासवान ने बताया कि चोरी कर सामान ले जाते हुए लोगों को उन्होंने पहचान लिया है और मामले की नामजद सूचना पुलिस को दी गई हैl FTR NEWS