*प्रेस नोट थाना बेलघाट गोरखपुर दिनांक 08-05-2022*
*अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध कच्ची शराब निष्कर्ण बिक्री पर पूर्णरूप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन व पुलिस उपाधीक्षक गोला के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया द्वारा मय हमराह उ0नि0 श्री विकासनाथ, प्रशि0उ0नि0 अंजय कुमार सिंह, का0 देवानन्द चौधरी, का0 अखण्ड प्रताप सिंह, का0 जितेन्द्र कुमार यादव के मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सन्तोष पुत्र राम प्रवेश निवासी ग्राम नरगड़ाजंगा सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को 02 जरीकेन मे करीब 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 01 किग्रा नौसादर व 02 किग्रा यूरिया व शराब बनाने के उपकरण के साथ दिनांक 07.05.2022 को समय 22.30 बजे गिरफ्तार कर तथा मु0अ0सं0 103/2022 धारा 60ए/63 Ex. Act. व 272 IPC थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
सन्तोष पुत्र राम प्रवेश निवासी ग्राम नरगड़ाजंगा सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 07.05.2022 समय 22.30 बजे वह्द ग्राम नरगड़ा शिवदत्त सिंह के दियारा क्षेत्र में घाघर नदी के किनारे थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी -*
02 जरीकेन मे करीब 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 01 किग्रा नौसादर व 02 किग्रा यूरिया व शराब बनाने के उपकरण व करीब 02 कुन्तल लहन नष्ट किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण-*
1. थानाध्यक्ष श्री गौरव राय कन्नौजिया थाना बेलघाट गोरखपुर
2. उ0नि0 श्री विकासनाथ थाना बेलघाट गोरखपुर
3. प्रशि0उ0नि0 श्री अंजय कुमार सिंह थाना बेलघाट गोरखपुर
4. का0 देवानन्द चौधरी थाना बेलघाट गोरखपुर
5. का0 अखण्ड प्रताप सिंह थाना बेलघाट गोरखपुर
6. का0 जितेन्द्र कुमार यादव थाना बेलघाट गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-