June 29, 2025

अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, यूरिया व नौसादर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, यूरिया व नौसादर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा आगामी विधान सभा समान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगट जनपद के अपराध एवं अपराधियो, अवैध शस्त्र, अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी नौसड़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर मय हमराह हे0का0 प्रेमचन्द यादव, का0 यादवेन्द्र यादव, का0 संजीव कुमार द्वारा अभियुक्त माखन निषाद पुत्र स्व0 स्व0 रामवृक्ष निषाद निवासी बहरामपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर को 20 लीटर कच्ची शराब व 500 ग्राम यूरिया व 500 ग्राम नौसादर के साथ गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पताः-*

माखन निषाद पुत्र स्व0 रामवृक्ष निषाद निवासी बहरामपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*

बहरामपुर प्रार्थमिक विद्यालय के पास , दिनांक 26.02.2022 समय 01.20 बजे

 

*बरामदगीः-*

20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 500 ग्राम यूरिया व 500 ग्राम नौसादर

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 58/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली टींमः-*

1. उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी नौसढ़ थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।

2. हे0का0 प्रेमचन्द यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।

2. कां0 यादवेन्द्र यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।

3.का0 संजीव कुमार थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।