February 11, 2025

अर्दली बाजार पुलिस द्वारा छापेमारी में कुल 4 मोबाइल दुकानों से बरामद सामानों का विवरण-

Spread the love

*आज अर्दली बाजार पुलिस द्वारा छापेमारी में कुल 4 मोबाइल दुकानों से बरामद सामानों का विवरण….*

 

1-मिलन इंटरप्राइजेज के यहां से 39 कवर नकली एप्पल मोबाइल बैटरी 58 नकली एप्पल मोबाइल चार्जर 48 नकली एप्पल बैक पैनल 28 नकली एप्पल फ्रंट पैनल 8 नकली एप्पल मोबाइल कैमरा 35 नकली एप्पल मोबाइल टच 33 नकली एप्पल मोबाइल बाईबर्रेटर नकली एप्पल मोबाइल सिम ट्रे 4 नकली एप्पल मोबाइल स्पीकर 5 एप्पल नकली चार्जर कनेक्टर दोदुकान मालिक मिलन बिजलानी 4 बटा 76 आदमी मंदिर रोड अर्दली बाजार वाराणसी

2-आरबी मोबाइल 29 एप्पल नकली मोबाइल कवर दुकान मालिक जरिया गुफरान एवं यीशु निवासी एस 467 महावीर मंदिर रोड भुनेश्वर कॉलोनी टैगोर टाउन

3- तृषा मोबाइल से एप्पल कंपनी के नकली खबर 28 नकली एप्पल यूएसबी केबल दो दुकान मालिक अमित मिश्रा पुत्र काली कांत मिश्रा निवासी एसपी 74 केएम शांति पुरम कॉलोनी छोटा लालपुर पांडेपुर।

4- ओम कम्युनिकेशन महावीर मंदिर चौराहे से 295 नकली एप्पल कंपनी के मोबाइल कवर दुकान मालिक महेश कुमार पुत्र रोहित मोर्य निवासी महावीर मंदिर