June 29, 2025

अब डी.डी.एम.एस. (DDMS) एप से होगी सभी कर्मचारियों की चेकिंग-

Spread the love

*अब डी.डी.एम.एस. (DDMS) एप से होगी सभी कर्मचारियों की चेकिंग*

 

*आज दिनांक 12.04.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक यातायात की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस सभागार में यातायात पुलिस की गोष्ठी की गई । जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर द्वारा निर्मित डी.डी.एम.एस. (DDMS) एप के बारे में यातायात के कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कर्मचारियों को app पर login करने एवं ड्यूटी को चेक करने के बारे में जानकारी दी गई ।*