February 7, 2025

अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर दिनांक 21.07.2022*

 

*अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में* नरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक खोराबार की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.07.2022 को ग्राम जगदीशपुर में अभियुक्त रविन्द्र पासवान पुत्र स्व0 कन्हई निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को 15 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 250 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम नौसादर तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ समय करीब 19:35 बजे गिरफ़्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना खोराबार पर मु0अ0स0 323/2022 धारा 272 भा0द0वि0 व 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-*

अवैध शराब निष्कर्षण के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20.07.2022 को ग्राम जगदीशपुर में अभियुक्त रविन्द्र पासवान पुत्र स्व0 कन्हई निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को 15 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 250 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम नौसादर तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ समय करीब 19:35 बजे गिरफ़्तार किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

रविन्द्र पासवान पुत्र स्व0 कन्हई निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0- 323/22 धारा 272 भादवि0 व 60 आबकारी अधि0, थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का स्थान /समय-*

ग्राम जगदीशपुर / दिनांक- 20.07.2022 को समय- 19.35 बजे

 

*गिरफ्तारी की टीम-*

1.उ0नि0 आशुतोष कुमार राय, चौकी प्रभारी जगदीशपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

2. हे0का0 हरेन्द्र प्रसाद, चौकी जगदीशपुर, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर

3.हे0का0 अशोक सरोज, चौकी जगदीशपुर, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर

4. का0 संतोष कुमार सिंह, चौकी जगदीशपुर, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर