*पुलिस की गिरफ्त में मामी और भांजा*
कुशीनगर न्यूज़ : ? *सच ही कहते हैं कि प्यार अंधा होता है यह कब और किससे हो जाए कोई नहीं जानता*? ताजा किस्सा कुशीनगर का है जहां अपनी मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी हत्या की इस साजिश में भांजे के साथ उसका एक दोस्त भी शामिल हुआ मजे की बात ये हैं कि भांजे का प्यार एकतरफा नहीं था बल्कि उसकी मामी भी उसके प्यार में पागल थी अपने पति की हत्या करने में मामी ने भी भांजे का पूरा साथ दिया और उसकी हत्या की साजिश रची इसी महीने की 13 तारीख को भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मामा की गोली मारकर हत्या कर दी।।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-