September 8, 2024

अनुशासनहीनता में कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर-

Spread the love

*अनुशासनहीनता में कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर*

 

*वाराणसी*। आदमपुर थाने के चौकी हनुमान फाटक मे तैनात कास्टेबल सूरज गुप्ता को अनुशासनहीनता के आरोप मे डीसीपी काशी जोन राम सेवक गौतम ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। बताया जाता है थाना प्रभारी आदमपुर अजित वर्मा को जानकारी मिली कि उस कास्टेबल की थाने में तैनात एक महिला कास्टेबल से प्रेम प्रचंग चल रहा, जिसपर उसको बुला कर समझाने-बुझाने लगे, इस पर वह अपना निजी मामला बताते आगबबुला हो गया आरोप है कि थाना प्रभारी को गाली गलौज देते हुए मारपीट पर आमदा हो गया। इस दौरान थाने पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर उसे हटाया। जिसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी आदमपुर ने उच्च अधिकारियों से की जिसपर उसे अनुशासनहीनता में लाइन हाजिर कर दिया गया।