November 29, 2023

अनुबंधकर्मियों के हड़ताल से PJMCH हाॅस्पिटल दुमका की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित-

Spread the love

दुमका :-(झारखंड)

============

 

*अनुबंधकर्मियों के हड़ताल से PJMCH हाॅस्पिटल दुमका की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित*

■ दुमका जिला के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर अनुबंधकर्मियों के द्वारा किए गए हड़ताल से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल असर दिखने लगा है ।

 

■ 10 स्थायी और 72 आउटसोर्सिंग यानी कुल 82 नर्स के भरोसे चलनेवाले 300 बेडवाले बने इस अस्पताल में अनुबंध पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से मेडिसिन वार्ड समेत केजुअल्टी वार्ड, लेबर रूम , लेबर वार्ड, बर्न वार्ड, चाईल्ड वार्ड तथा ऑपरेशन थियेटर प्रभावित होने के साथ-साथ एच.डी.यू. , वैक्सीनशन सेंटर और कुपोषण सेंटर पूरी तरह से हो गया है ठप्प ।

 

■ इस अस्पताल में प्रतिदिन 800 से 900 की संख्या में ईलाज कराने पहुंचते हैं मरीज ।

 

■ स्वास्थ्यकर्मी और नर्स की कमी के कारण मरीजों को इस समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट, दुमका