वाराणसी/दिनाँक: 22 अप्रैल 2023 (सू0वि0)
*अधिकृत अधिकारियों द्वारा अपने आवंटित पदों के सापेक्ष अनुमति प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा*
*सभी सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये वांछित अनुमति आवेदन पत्र का निस्तारण करेंगे*
*आवेदन पत्र का निस्तारण कर सम्बन्धित को निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जायेगा*
वाराणसी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में राजैनतिक पार्टी के पदाधिकारियों/निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम की समस्त प्रकार की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
महापौर पद हेतु संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वि/रा-9454417650, सभासद पद हेतु जोन वरुणा पार के लिये शिशिर कुमार, अपर उप जिलाधिकारी (सदर)-8447587393, जोन आदमपुर के लिये आकांक्षा सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय-9454417035, जोन कोतवाली के लिये मीनाक्षी पाण्डेय, विशेष भुमि अध्याप्ति अधिकारी- 9910957374, जोन दशाश्वमेघ के लिये अशोक कुमार यादव, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय- 9454417034, जोन भेलूपुर के लिये अजय मिश्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम- 9454417033 तथा नगर पंचायत गंगापुर समस्त प्रकार की अनुमति के लिये गिरीश कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी राजातालाब- 9454417037 को अधिकृत किया जाता है। अधिकृत किये गये अधिकारियों द्वारा अपने-अपने लिये आवंटित पदों के सापेक्ष अनुमति प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा तथा सभी सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये वांछित अनुमति आवेदन पत्र का निस्तारण करते सम्बन्धित को निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जायेगा।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ