November 17, 2025

अतीक अहमद के सात गुर्गों का जेल से किया गया ट्रांसफर, शरद पांडेय

Spread the love

*प्रयागराज : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के सात गुर्गों का नैनी सेंट्रल जेल से किया गया ट्रांसफर,

प्रशासनिक आधार पर जेल के नियमों के तहत किया गया ट्रांसफर,

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश पर अलग-अलग जेलों में भेजे गए अतीक के गुर्गे,

सलमान और फारुख को नैनी सेंट्रल जेल से जिला कारागार कौशांबी किया गया ट्रांसफर,

अकरम को नैनी सेंट्रल जेल से बांदा जिला जेल किया गया ट्रांसफर,

बच्चा पासी नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल किया गया ट्रांसफर,

अशरफ और फरहान को नैनी सेंट्रल जेल से जिला जेल चित्रकूट किया गया ट्रांसफर,

पंकज को नैनी सेंट्रल जेल से मिर्जापुर जिला जेल किया गया ट्रांसफर,

जेल ट्रांसफर कैदियों पर प्रशासन के विरुद्ध उकसाने व गुटबाजी करने का का आरोप,

जेल नियमों के तहत तलाशी लेने का भी कैदियों ने किया था विरोध,

कारागार कर्मियों को धमकाने का इन कैदियों पर था आरोप,

डीआईजी जेल बी आर वर्मा ने सभी कैदियों को शिफ्ट किए जाने की दी जानकारी।