*बभनी(सोनभद्र)। अंबिकापुर बभनी मार्ग सज देर शाम एक बड़े सड़क हादसे में तीन बाइक सवार की मौत हो गयी । घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया*
जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के भनी अम्बिकापुर मार्ग के खोतोमहुआ – मोड़ पर देर शाम अज्ञात वाहन ने तीन बाइक सवारो को रौद दिया बाइक सवार अनिल (25) पुत्र गुलाब चन्द निवासी चैनपुर, राजेश (28) पुत्र रामचन्द्र निवासी हथियार, विनोद (27) निवासी हल्दी बहेरा छत्तीसगढ़ की मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई राम सिहासन शर्मा ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां घायलो को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
More Stories
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-
अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल-
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में परिवार के 3 सदस्यों ने की ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या-