बिग ब्रेकिंग—-
CP DK ठाकुर आज फिर दिखे कड़े एक्शन में।
सर्द रात में CP फिर निकलें राजधानी की क़ानून व्यवस्था का हाल जानने।
कमिशनरेट पुलिस में आज फिर वायरलेस सेट पर CP के औचक निरीक्षण की खबर प्रसारित होते मचा हड़कम्प।
CP द्वारा सर्किल अलीगंज पर थाना मड़ियांव,अलीगंज व जानकीपुरम में पंजीकृत अभियोगो में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी।समीक्षा के दौरान CP द्वारा लम्बित विवेचनाओं के पर्यवेक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।





More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-