November 19, 2025

आसाराम बापू आश्रम परिसर से 13 वर्षीय बलकिया के कार से बरमाद हुए शव का मामला- मनोज गुप्ता

Spread the love

गोण्डा

 

आसाराम बापू आश्रम परिसर से 13 वर्षीय बलकिया के कार से बरमाद हुए शव का मामला

 

मृत नाबालिग बालिका का पुलिस मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम, विसरा किया गया प्रीजर्व

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एसपी संतोष कुमार मिश्र के मुताबिक एंटी मोटम इंजरी नही (मौत से पहले कोई इंजरी नही) की बात, साथ ही असाल्ट की बात भी बता रहे एसपी

 

एसपी के बयान में बालिका की मौत का कारण स्पष्ट नही

 

7 अप्रैल को दर्ज हुआ था मुकदमा,4 दिन बाद कल रात्रि में मिला था बालिका का आश्रम से शव

 

पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछ ताछ

 

घटना के खुलासे के लिए एसपी ने पांच टीमें के किया गठन