October 26, 2025

प्रेस नोट साइबर सेल कार्यालय अपराध शाखा जनपद गोरखपुर-

Spread the love

*प्रेस नोट साइबर सेल कार्यालय अपराध शाखा जनपद गोरखपुर*

 

*ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के कुल 64998 रू0 कराए गए वापस, पीड़ित द्वारा साइबर सेल गोरखपुर की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में साइबर सेल गोरखपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार लोगो को ऑनलाइन धोखाधड़ी के सम्बन्ध में सचेत करते हुए, उनके पैसे वापस कराए गए । इसी क्रम में 1. आवेदक निवासी हुमांयूपुर थाना गोरखनाथ गोरखपुर जिनके खाते से धोखाधड़ी कर 54998 रूपये निकाल लिए गए थे। 2. आवेदक निवासी गनौरी थाना हरपुर बुदहट जिनके फोन पे एप्लीकेशन से 10000 रूपये की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में आवेदगण द्वारा साइबर सेल गोरखपुर में शिकायत दर्ज कराई गयी थी।साइबर सेल गोरखपुर द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए आवेदकगण के खाते/एप्लीकेशन से आनलाइन धोखाधड़ी से निकाली गयी संपूर्ण धनराशि कुल 64998 रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराया गया । खाता में पैसा वापस आने पर आवेदकगण उपरोक्त द्वारा साइबर सेल गोरखपुर कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर सेल गोरखपुर पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया ।