September 19, 2025

आईएएस अनूप चन्द्र पाण्डेय होंगे यूपी के अगले मुख्य सचिव,योगी सरकार का फैसला

Spread the love

अनूप चंद्र पांडेय यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे। इस पर बुधवार शाम आदेश जारी कर दिया गया है। अनूप चंद्र पांडेय 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं और फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा संस्थागत वित्त की जिम्मेदारी देख रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्य सचिव राजीव कुमार 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। अनूप चंद्र पांडेय को कृषि ऋणमाफी योजना और शानदार यूपी इन्वेस्टर्स समिट कराने का ईनाम मिला है। वो प्रमुख सचिव वित्त सहित तमाम अहम विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं।

वहीं, इस फैसले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें संघ ने 2019 के आमचुनाव में जीत की जिम्मेदारी योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है, साथ ही उन्हें फैसले लेने की भी खुली छूट दे दी है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि योगी अपनी पसंद की टीम चुन रहे हैं।