[1] *बैंक मैनेजर हुए कोरोना से ग्रसित*
किशनपुर/फतेहपुर किशनपुर कस्बे स्थित स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने बीते दिनों सर्दी जुखाम से परेशान होने के बाद एतिहातन अपनी जांच कराई जहां पर उनको कोरोना के लक्षण पाए गए
जिसके बाद से उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया और अपने संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों और व्यक्तियों को जांच कराने के लिए कहा है।
जिसके बाद से नगर में भय का माहौल है क्योंकि लगभग हर बड़ा व्यापारी बड़ा किसान उनके सम्पर्क में था और जिसके बाद उन्होंने आज मंगलवार को नगर पंचायत से पूरी शाखा परिसर को सैनिटाइज करवाया और शाखा परिसर को एक दिन के लिए पूरी तरह से बन्द कर दिया।
[2] *व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा नही करते किशनपुर के व्यापारी कालाबाजारी* किशनपुर/फतेहपुर किशनपुर कस्बे के श्याम बिहारी मिश्र गुट से व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने किशनपुर के व्यापारी से अपील की है कि इस आपदा के समय कोई भी व्यापारी किसी भी प्रकार से किसी भी चीज की कालाबाजारी ना करें इस बात को कहते हुए उन्होंने कहा कि कस्बे के व्यापारी कभी भी किसी चीज की कालाबाजारी नहीं करता लेकिन विगत कुछ समय से राजनीतिक कारण के कारण कुछ लोगों के थोड़े से लाभ के लिए व्यापारी को बदनाम किया जाता है पिछले वर्ष भी जब कोरोना हाहाकार मचा रहा था।
तब भी कस्बे के व्यापारियों ने पूर्ण रूप से जनमानस का सहयोग किया और इस वर्ष भी मैं व्यापार मंडल अध्यक्ष होने के नाते चाहता हूं कि विगत वर्ष की तरह से जनमानस का सहयोग करें और इस आपदा के समय में एक दूसरे के काम आ इंसानियत दिखाएं।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-