बड़ी खबर बदायूँ से बाइक सवार बदमाशों नें गस्त के दौरान होमगार्ड की गोली मारकर की हत्या । बदमाशों को रोकने के प्रयास में होमगार्ड के ऊपर चलाई गोली । दो अलग अलग बाइको पर सवार थे बदमाशों । होमगार्ड छत्रपाल की मौके पर ही हुई मौत । पुलिस ने होमगार्ड के शव को जिला अस्पताल भेजवाया । हत्या के बाद पुलिस ने कांबिंग में जुटी । उघैती थाना…थांने गेट से 100 मीटर दूरी पर
कस्वे के पेट्रोल पंप के पास का मामला। सुत्रों की माने तो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपने को पुलिस में सामने घिरते देख चलाई ताबड़तोड़ गोलियां।





More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-