October 29, 2025

फतेहपुर ब्रेकिंग न्यूज़

Spread the love

फतेहपुर:नहीं रुक रही फतेहपुर जिले में गुंडागर्दी सरेराह ग्राम प्रधान को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
फतेहपुर जिले के थाना खखरेरू क्षेत्र के लोहारपुर चौराहे पर ग्राम प्रधान विनय सिंह तारापर (सुदनपुर )अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार युवक रविंद्र को टककर लग जाने से छोटी मोटी चोटे आ गई तभी युवक ने अपने नजदीकी गांव बेरवॉ में फोन करके कुछ युवकों को बुलाया फिर ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी पिटाई करने के बाद लोगों ने ग्राम प्रधान के कीमती मोबाइल वह पैसे छीनकर भाग गए लोगों ने ग्राम प्रधान को अभद्र गालियां व परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान ने बताया लोगों की पहले से जमीनी विवाद था जिसके चलते ग्राम प्रधान को मिल कर पीटा गया
ग्राम प्रधान विनय सिंह ने खखरेरू थाने में जाकर लोगों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज कराई
जिसमें बेरवॉ निवासी निवासी प्रणेश गर्ग पुत्र बच्चू गर्ग, अंशु पांडे, विपिन मिश्रा, रवींद्र के खिलाफ ग्राम प्रधान ने एफ आई आर करके थाने में मुकदमा दर्ज कराया खखरेरू पुलिस अपराधियों की तलाश में है ।