मुंबई
नामी कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दिलीप छाबरिया कार मॉडिफिकेशन स्टूडियो DC के फाउंडर भी हैं।
दिलीप छाबरिया के खिलाफ 19 दिसंबर को एमआईडीसी पुलिस में आईपीसी के सेक्शन 420, 465, 467, 468, 471, 120 बी और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में केस को जांच के लिए उसे क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) को ट्रांसफर कर दिया गया, जो इन दिनों फर्जी टीआरपी केस की भी जांच कर रही है।
सोमवार को सीनियर इंस्पेक्टर सचिन वझे की टीम ने उसी एमआईडीसी केस में उन्हें उनके ऑफिस से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, CIU ने उनके पास से एक महंगी व लंबी कार भी जब्त की है, जो सोमवार को पुलिस मुख्यालय में खड़ी दिखी भी।





More Stories
क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा रखी गयी बैठक हुई संम्पन्न – विजय परमार
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-