January 30, 2026

प्रयागराज में 6 ट्रकों को घूरपुर की पुलिस ने किया सीज*

Spread the love

 घुरपुर प्रयागराज। थाना घूरपुर की पुलिस ने अवैध रूप से ओवरलोड परिवहन कर रहे  06 ट्रकों को पकड़ कर सीज कर दिया है।ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है। डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एएसपी/सीओ करछना के नेतृत्व में थानाध्यक्ष घूरपुर भुवनेश कुमार चौबे के कुशल नेतृत्व में दरोगा शशिकान्त सिंह व घुरपुर दरोगा शिवप्रताप सिंह चौकी प्रभारी ग़ोहनिया हे०का नियाज खाँ हे०का०नरेन्द्र सिंह हे०का० कृष्ण मोहन मिश्रा एवं खनन विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने ओवरलोड परिवहन कर रहे कुल 06 ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही किया।पुलिस की इस कार्यवाही से ट्रक मालिको में हड़कम्प का मचा रहा ट्रक पकड़ने की सुचना मिलते ही ट्रक मालिक वाहन को छुड़ाने के जुगाड़ में लगे लेकिन सख्त एसएसपी व थानाध्यक्ष तथा घुरपुर की पुलिस के सामने एक ना चली विधिक कार्यवाही करते हुए सभी ट्रकों को सीज किया गया।