October 13, 2025

नीतीश सरकार के शासनकाल में स्कूलों में हो रही है घोटाला- मो0 नदीम अख्तर

Spread the love

बिहार से MVD INDIA News के लिए मो0 नदीम अख्तर की रिपोर्ट

 

*नीतीश सरकार के शासनकाल में स्कूलों में हो रही है घोटाला।*

सुशासन बाबू के सरकार में शिक्षा के स्तर पर जितना जोर दिया गया वह उतना ही विफल नजर आ रहा है ग्रामीणों की माने तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतानिया के प्रधानाध्यापक बच्चों का शोषण के साथ-साथ स्कूल के नियमों का भी शोषण कर रहे हैं।

खबर कटिहार जिला के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत महेशपुर पंचायत के रतनियां गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनियां में प्रधानाध्यापक जवाहरलाल महतो द्वारा विभिन्न प्रकार के अभद्र घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्कूल में राशन बांटने से लेकर उनकी उपस्थिति तक का लापरवाही पूर्वक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। वह रतनियां गांव के स्थानीय निवासी मैं काफी आक्रोश देखा गया तथा यह मांग किया गया कि जल्द से जल्द स्कूल के गैर कानूनी कार्यकलापों को बदला जाए। तथा स्कूल को सुचारू रूप से संचालन किया जाए। साथ ही साथ यह भी आरोप है कि प्रधानाध्यापक द्वारा के द्वारा शिलापट में की गई छेड़खानी जिसमें महेशपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती नीलम सिंह का नाम दर्ज किया गया। जिसमें स्थानीय निवासियों ने अपनी नाराजगी जताई। साथ ही साथ पिछले कई महीनों से करोना काल के वजह से सरकार के निर्देशानुसार मध्यान भोजन के बदले छात्र छात्राओं को सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 1 से 5 के छात्र छात्राओं को 8 केजी चावल एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 12 केजी चावल देने का प्रावधान है। ऐसी परिस्थिति में प्रधानाध्यापक जवाहरलाल महतो की दबंगई से राशन में कटौती की गई । प्रत्येक बच्चों का 2 से 3 केजी राशन में कटौती देखी गई। यही कारण है की चावल की क्वांटिटी उसके पुस्तिका में दर्ज नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।

बताते चलें कि प्रधानाध्यापक जवाहर लाल महतो पिछले 90 दिनों से विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे। बावजूद इसके पिछले दिनों विद्यालय आकर उन्होंने अपना पिछला सारी अनुपस्थिति को उपस्थिति पुस्तिका में दर्ज कर दिए हद तो तब हो गई कि उन्होंने 12 सितंबर 2020 को ही 14 सितंबर 2020 तक की उपस्थिति पुस्तिका पर उपस्थिति दर्ज कर दिए। प्रधानाध्यापक के दबंगई यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि छात्र छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी कहना है प्रधानाध्यापक जवाहरलाल महतो हाफ पेंट में ही विद्या के मंदिर के प्रांगण में प्रवेश करते हैं आक्रोश का माहौल बनी रहती है।