September 19, 2025

ग्रामप्रधान ने विकास के हित में कोई भी काम आज तक नहीं किया, सिर्फ कई सालो से आश्वासन ही देते रहे-मो0 नदीम अख्तर

Spread the love

जिला कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र पंचायत सलमारी ग्राम मसनतपुर महिला के वाड न/8/9/एव 10 के मुखिय मार्ग ऐसा लग रहा है की तालाब में रोड बना हो आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं घटती ही रहती है निर्माण ऐसा लग रहा है कभी हुआ ही ना हो जबकि यह मार्ग बारसोई सालमरी मसनदपुर महिला के बीचो बीच होते हुए SH 98 को जोड़ती है एवं SH 98 से होकर NH 31 को जोड़ती है लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है ब्रानपुर विधायक विनोद कुमार सिंह कभी भी हमारे विकास के हित में कोई भी काम आज तक नहीं किया पिछले कई सालों से लगातार हम लोगों ने उन्हें जिताया सिर्फ आश्वासन ही देते रहे जुमलेबाजी ही करते रहे विकाश आज भी यहां के लोगों ने देखा ही नहीं
मो0 मनोवर आलम
मो0 आरिफ
मो0 अबुलकासिम
अनीय ग्रामीण उपस्थित रहे 200 से अधिक आए दिन दुर्घटनाएं होती है